सारंगढ़ बिलाईगढ़, अक्टूबर 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने शाम 4 बजे जिले के सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी सेक्टर अधिकारियों को वोटिंग मशीन-बीयू, सीयू, व्हीव्हीपैट के तार को कैसे जोड़ा जाता है, को प्रत्यक्ष जोड़कर बताया और वीडियो के माध्यम से समझाया गया।
बैठक में सेक्टर अधिकारियों को सभी कार्य निर्वाचन नियमानुसार करने, मतदाता के 18 वर्ष आयु होने के शंका की स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र या घोषणा पत्र के साथ मतदान करने की अनुमति दी जाने की प्रक्रिया, शाम 5 बजे के 5 मिनट पूर्व घोषणा और मतदान केन्द्र में लाइन लगे मतदाताओं के अंतिम व्यक्ति को प्रथम टोकन देते हुए लाइन के प्रथम व्यक्ति को अंतिम टोकन देने, मतदान केन्द्र में सभी उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार करने के लिए कहा गया। इसके साथ-साथ निर्वाचन पुस्तिका ’किया जावे’ और ’न किया जावे’ के बारे में सूक्ष्म जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम द्वय मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी सहित मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, एस.आर. अजय, चन्द्रा आदि उपस्थित थे।