छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने मतदाता, मतदान केंद्रों संबंधी अद्यतन जानकारी राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की साझा

30 अक्टूबर को स्थिति में अब जिले में कुल 651353 मतदाता, 329267 महिला मतदाता करेंगी वोट, वहीं पुरूष मतदाता 322069
इस निर्वाचन 180144 युवा मतदाता करेंगे मतदान

अम्बिकापुर, अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने सोमवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर निर्वाचन के संबंध में अद्यतन जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिले में 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में कुल 649319 मतदाता थे जबकि 30 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 651353 मतदाता हैं जिसमें जिले में कुल 329267 महिला मतदाता, 322069 पुरूष मतदाता एवं 17 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची में सतत अद्यतनीकरण के दौरान 2034 मतदाता बढ़े। जिले में 30 अक्टूबर की स्थिति में युवा मतदाताओं की संख्या कुल 180144 है जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 24287 एवं 20-29 आयु वर्ग के 155857 मतदाता शामिल हैं।
विधानसभावार मतदान केन्द्र-
जिले में कुल 786 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 254, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 282 जिसमें 01 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 भटगांव 06 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में प्रत्येक विधानसभा वार 10-10 संगवारी, 01-01 दिव्यांग एवं 01-01 युवा मतदान केन्द्र बनाई गई है।
भवन, नाम एवं स्थल परिवर्तन की जानकारी-
मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल या नाम परिवर्तन में जिले में कुल 08 भवन परिवर्तन, 01 स्थल परिवर्तन एवं 15 मतदान केन्द्र नाम परिवर्तन किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 09 लुण्ड्रा में 01 भवन परिवर्तन एवं 06 नाम परिवर्तन, विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर में 03 भवन परिवर्तन एवं 01 स्थल परिवर्तन तथा विधानसभा क्षेत्र 11 सीतापुर में 04 भवन परिवर्तन एवं 09 नाम परिवर्तन किया गया है।  
मतदान केन्द्र में हुए भवन परिवर्तन- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में मतदान केन्द्र 247 लब्जी मतदान केंद्र पूर्व में प्रा.शा. लब्जी कक्ष-02 था जिसे वर्तमान स्थिति में शा.पू.मा.शा लब्जी में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में मतदान केन्द्र 55 मायापुर-02 पूर्व में प्रा.शा. मायापुर महामाया वार्ड (अतिरिक्त कक्ष) को वर्तमान स्थिति में प्रा.शा. मायापुर महामाया वार्ड (मध्य कक्ष) में, मतदान केन्द्र 56 मायापुर-03 पूर्व में प्रा.शा. मायापुर महामाया वार्ड (मध्य कक्ष) को वर्तमान स्थिति में प्रा.शा. मायापुर महामाया वार्ड (अतिरिक्त कक्ष) में, मतदान केन्द्र 35 भगवानपुर, पूर्व में प्रा.शा. भगवानपुर को वर्तमान में शा.उ.मा.वि. भगवानपुर (पुस्तकालय कक्ष), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में मतदान केन्द्र 68 घुटरापारा, पूर्व में प्रा.शा. घुटरापारा को वर्तमान में मा.शा. घुटरापारा (अतिरिक्त कक्ष), मतदान केन्द्र 117 आमगांव, पूर्व में प्रा.शा. आमगांव को वर्तमान में मा.शा. आमगांव, मतदान केन्द्र 131 बरिमा, पूर्व में प्रा शाला भवन बरिमा को परिवर्तन वर्तमान में मा. शाला बरिमा, मतदान केन्द्र 148 पेंट प्रा. शाला पेंट को वर्तमान स्थिति मा. शाला पेंट में भवन परिवर्तन किया गया है।

स्थल परिवर्तन- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में मतदान केन्द्र 138 श्रीगढ़ जो पूर्व में प्रा.शा. श्रीगढ़ था, वर्तमान की स्थिति में शा.पू.मा.शा. नवागढ़ में परिवर्तन किया गया है।  
मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन-
विधानसभा क्षेत्र 09 लुण्ड्रा में मतदान केन्द्र 22 नावापारा-1, पूर्व में प्रा.शा. भकुरा का वर्तमान में प्रा.शा. नावापारा (भकुरा), 45 कुन्दीकला ख, पूर्व में शा.मा.शा. कुन्दीकला का वर्तमान में शा.मा.शा. कुन्दीकला अतिरिक्त कक्ष, 135 झेराडिह ख, पूर्व में प्रा.शा. झेराडीह (जामपारा) का वर्तमान में प्रा.शा. झेराडीह जामपारा अतिरिक्त कक्ष, 221 जमगंवा, पूर्व में हाईस्कूल जमगंवा का वर्तमान में शा.उ.मा.वि. जमगंवा, 231 कुंवरपुर-02 प्रा.शा. कुंवरपुर पश्चिमी कक्ष का वर्तमान में पू.मा.शा. कुंवरपुर, 245 कुन्नी, पूर्व में शा.बालक हाईस्कूल कुन्नी का वर्तमान में शा.उ.मा.वि. कुन्नी तथा विधानसभा क्षेत्र 11 सीतापुर में मतदान केन्द्र 242 कुनमेरा-03, पूर्व में प्रा.शा. कुनमेरा का वर्तमान में प्रा.शा. कुनमेरा अतिरिक्त कक्ष, 243 कुनमेरा-04, पूर्व में प्रा.शा. कुनमेरा का वर्तमान में प्रा.शा. कुनमेरा प्रधान पाठक कक्ष, 173 आरा-02, पूर्व में प्रा.शा. आरा का वर्तमान में बालक आश्रम शाला आरा, 186 रजौटी-02 प्रा.शा. रजौटी का वर्तमान में मा.शा. रजौटी, 110 रोपाखार-01 पूर्व में प्रा.शा. पकरीपारा का वर्तमान में प्रा.शा. रोपाखार, 189 सूर-01, पूर्व में प्रा.शा. सूर का वर्तमान में प्रा.शा. टांगरसूर, 190 सूर-02, पूर्व में प्रा.शा. सूर का वर्तमान में प्रा.शा. टांगरसूर अतिरिक्त कक्ष, 114 कलजीवा, पूर्व में प्रा.शा. कलजीवा का वर्तमान में शा.प्रा.शा. मालतीपुर कलजीवा एवं 137 नर्मदापुर-04, पूर्व में शा.प्रा.शा. हरिजनपारा का वर्तमान में शा.प्रा.शा. अंबेडकर नगर में नाम परिवर्तन किया गया है।
जिले में बनेंगे 30 संगवारी मतदान केंद्र, 03-03 सक्षम एवं युवा मतदान केंद्र- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने विशेष मतदान केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित 10 संगवारी मतदान केंद्र हैं। दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित 01 मतदान केन्द्र और युवा प्रबंधित 01 मतदान केंद्र हैं। इस तरह जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्र और 03-03 सक्षम एवं युवा मतदान केंद्र होंगे।
42 लाख रुपए की कीमत की सामग्री, नशीले पदार्थ अब तक हुए जप्त– फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा अब तक जिले में 42.68 लाख रुपए की कीमत की विभिन्न सामग्री, अवैध शराब और नशीले पदार्थ अब तक जप्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *