छत्तीसगढ़

निर्वाचन आयोग ने किया सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मतदान केंद्रों के भवनों, स्थल और नाम परिवर्तन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों के भवन, स्थल और नाम परिवर्तन के प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन दिया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के 8 भवन परिवर्तन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तावित किया गया था।

निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत भवन परिवर्तन में सारंगढ़-17 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-149 दानसरा-1 क.प्रा. शाला भवन दानसरा को हाईस्कूल दानसरा, मतदान केंद्र क्रमांक -149 दानसरा-2 क.मा. शाला भवन को हाईस्कूल दानसरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-168 सारंगढ़ ग्रामीण प्राथमिक शाला कुशलनगर को आंगनबाड़ी केन्द्र कुशलनगर, मतदान केंद्र क्रमांक-170 प्राथमिक शाला भवन रानीसागर को प्रा. शाला खैरहा एवं मतदान केंद्र क्रमांक-202 प्रा. शा. तेन्दुढार को प्रा. शा. सुरली किया गया है।

इसी क्रम में बिलाईगढ़-43 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-347 शा. प्रा. शाला भवन दुरुग को शा. उच्चतर मा. विद्यालय दुरुग, मतदान केंद्र क्रमांक-226 शा. प्रा. शाला भवन लिमतरी को अतिरिक्त कक्ष प्रा. शाला भवन लिमतरी एवं मतदान केंद्र क्रमांक-11 प्रा. शा. भवन कोटियाडीह को आदर्श शा. प्रा. शाला कोटियाडीह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *