माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
जगदलपुर 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षकों श्री सुब्रत गुप्ता, श्री आरएच ठाकरे और श्री सुदेश कुमार मोखटा की उपस्थिति में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के प्रेरणासभा में दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में मतदान स्थल की मतदान प्रक्रिया की सभी गतिविधियों को आब्जर्व करने का भूमिका को माइक्रो ऑब्जर्वर एक मौका के रूप में देखें, संलग्न अधिकारी रूटीन कार्य से हटकर चुनाव में सहभागिता निभाते हुए निर्वाचन करवाने का अवसर मिला है उसे जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन समय सभी माइक्रो ऑब्जर्वर समय पर केंद्र पहुँचे,माइक्रो ऑब्जर्वर को दी गई जिम्मेदारी के तहत इस प्रशिक्षण में सूक्ष्म जानकारियों को समझे तथा मतदान दिवस में अपनी कार्य को शिद्दत से निर्वहन करें।
मंगलवार को इस प्रशिक्षण में बैंक, एनएमडीसी, केंद्रीय विद्यालय, एलआईसी, डाक विभाग के सम्बन्धित 95 माइक्रो ऑब्जर्वर अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईव्हीएम और वीवीपेट मशीन की बारीकियों की जानकारी और उनके द्वारा भरे जाने वाले फार्म की भी जानकारी दिया गया ताकि पूरी प्रक्रिया से सभी वाकिफ रहें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, प्रशिक्षण प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।