- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
- शहर में पैदल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान करेगा राजनांदगांव का दिया गया संदेश
- वॉक द सिटी पैदल रैली कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, गुड़ाखु लाईन शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई
राजनांदगांव, अक्टूबर 2023। लोकतंत्र को मजबूत करने तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों ने वॉक द सिटी पैदल रैली निकाली। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाम वॉक द सिटी पैदल रैली कार्यक्रम आयोजित कर कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, गुड़ाखु लाईन राजनांदगांव शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अमित कुमार के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में स्वीप अंतर्गत हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया गया।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार नेतृत्व में जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व छात्रावास के विद्यार्थी ने कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, गुड़ाखु लाईन से जीई रोड होते हुए वापस कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन तक पैदल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान करेगा राजनांदगांव का संदेश दिया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे वाक द सिटी में सभी उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को 7 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास करें। इस दौरान कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन में सभी ने मैं मतदान अवश्य करूंगा/करूंगी क्योंकि…. बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित थे।