रायपुर 01 नवंबर 2023/विधानसभा क्रमांक-47 धरसींवा एवं रायपुर ग्रामीण क्रमांक-48 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वाघे प्रसादराव अन्नासाहेब (आई.ए. एस.) चुनाव प्रक्रिया के दौरान रूम नंबर-407 सर्किट हाउस, सिविल लाइन में प्रतिदिन सुबह 10ः30 से 11ः30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाइल नंबर- 75870-16584 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/11/1000010701-1024x461.jpg)