छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में औंधी तहसील में वृहद मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

-जनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर, ग्रामवासियों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्कूली बच्चों ने दी सहभागिता

      मोहला, नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आज मानपुर विकासखंड के औंधी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जनरल आब्जर्वर श्री शकील अहमद, पोलिस आब्जर्वर श्री विनोद कुमार, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्रामवासी, महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रेरितकारी नारे, स्लोगन के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया। रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व को दर्शाया गया। जनरल आब्जर्वर श्री शकील अहमद ने मतदान के महत्व को समझाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।  उन्होनें निष्पक्ष मतदान कर सही प्रतिनिधि चुनने की बात कही। जिससे हमारा भविष्य सुदृण हो सकेगा। मतदान केंद्र की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मतदान के लिए बाधा या अवरोध जैसा कोई बात सामने आए तो जिला प्रशासन व ऑब्जर्वर तक शिकायत करें।

    पुलिस ऑब्जर्वर श्री विनोद कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को मतदान करना चाहिए। सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह हमारा मौलिक अधिकार है। आप भी अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची सम्मिलित कराएं। साथ ही अपने घर के सदस्यों को मतदान के लिए जागरूक करें।
   इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलाया। स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम भ्रमण किया गया।  रंगोली-पेंटिंग के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया गया।  कलेक्टर ने रंगोली-पेंटिंग में भाग लिए छात्र-छात्राओं को पेन भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान दिवस पर मतदान करना है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे जिले में मतदान प्रतिशत में इजाफ़ा हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर रही है। मतदान केंद्रों को सर्वसुविधा युक्त बनाया गया है। कलेक्टर ने कहा की हर एक मतदान का विशेष महत्व है। मतदान का अधिकार नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकारों में से एक है। हम मतदान कर अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *