बीजापुर, नवंबर 2023- ज्ञात हो की 45 वे सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल की टीम शामिल होगी छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला सॉफ्टबॉल की टीम रायपुर से 1 तारीख को दुर्ग जम्मू तवी ट्रेन से प्रस्थान करेगी छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल टीम में बीजापुर जिले के पांच खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह हासिल की है जिसमें अरुणा पुनेम कविता हेमला रेणुका तेलम ज्योति हेमला और अनीता चेरपा शामिल है अरुण एक इंटरनेशनल और 11 नेशनल खेल चुकी है वही कविता भी 1 इंटरनेशनल और 8 नेशनल रेणुका 1 इंटरनेशनल और 8 नेशनल ज्योति अब तक 10 नेशनल खेल चुकी वही अनीता चेरपा का वही अनीता चेरपा का यह पहला नेशनल है वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में रायपुर से चार खिलाड़ी दुर्ग से दो खिलाड़ी जांजगीर चांपा रायगढ़ बिलासपुर से अन्य खिलाड़ी शामिल हुए हैं। जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा जिला सीईओ रवि कुमार साहू एवं अकादमी के प्रभारी श्री दिलीप उइके खिलाड़ियों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है साथ में इंटरनेशनल कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार एवं सहायक कोच कृष्णा कुमार डोडी मौजूद थे।
शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्र -छात्राओं ने रंगोली, दीप प्रज्वलन मानव श्रृंखला बनाकर की अपील
चुनई तिहार 2023 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पानी के भीतर बनी रंगोली बना आकर्षण का केंद्र
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई शपथ एवं बच्चों से अपने अभिभावक को मतदान करने जागरूक करने कहा
बीजापुर, नवंबर 2023- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मिनी स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रंगोली बनाकर विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की। इस दौरान बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र त्रिलेश उद्दे द्वारा पानी के भीतर बनाई गई रंगोली आकर्षक का केंद्र रहा जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।वही क्रमशः द्वितीय अंजलि नाग, तृतीय स्थान अनुसुइया कुरसम ने प्राप्त किया। कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने रंगोली प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उपस्थित सभी लोगों को बीजापुर जिले में 7 नवंबर को मतदान हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों को मतदान करने जानकारी देकर जागरूक करने को कहा। वहीं जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल ने उपस्थित सभी को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी आर बघेल ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी विद्यालय बीजापुर, कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर, पोटा केबिन बीजापुर, एकलव्य विद्यालय बीजापुर, छू लो आसमान, स्पोर्ट्स एकेडमी एवं हाई स्कूल ईटपाल के शिक्षकों ने एवं छात्रों ने द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर मानव श्रृंखला बनाते हुए, मतदाताओं को जागरूक किया।
स्वीप नोडल अधिकारी श्री गीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदाता जागरूक कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में निरंतर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधि आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री जाकिर खान ने किया। इस दौरान जिले के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।