छत्तीसगढ़

मोहला मानपुर विधानसभा के भावी विधायक के भविष्य का फैसला 1 लाख 61 हजार 410 मतदाता करेंगे

मोहला 02 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत कुल 1 लाख 61 हजार 410 मतदाता भविष्य के भावी विधायक का फैसला करेंगे। 7 नवंबर को विधानसभा अंतर्गत मतदान दिवस निर्धारित है। विधानसभा मोहला मानपुर में 09 अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन होना है। जिनके भविष्य का फैसला इन मतदाताओं के द्वारा 7 नवंबर को मतदान कर किया जाएगा। 3 दिसंबर को निर्वाचन परिणाम आने पर भावी विधायक निश्चित होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत कुल 1 लाख 61 हजार 410 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79 हजार 858 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 81 हजार 551 है। थर्ड मतदाता की संख्या 01 है।
अगर हम तहसीलवार मतदाताओं की संख्या की बात करें तो अंबागढ़ चौकी तहसील के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 35618 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 17513 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 18105 है। इसी प्रकार तहसील मोहला के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 65317 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 32202 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 33115 है। इसी प्रकार तहसील मानपुर के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 60475 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 30143 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 30331 है। यहां 01 थर्ड जेंडर मतदाता है।
विधानसभा अंतर्गत कुल 237 मतदान केंद्र है। इनमें तहसील अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र 57 है। मोहला तहसील के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र 94 एवं मानपुर तहसील के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र 86 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *