रायपुर 03 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री आई डब्ल्यू इंगटी ने प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में सभी अभ्यर्थीगण व राजनीतिक दल अपना पूर्ण सहयोग दें। यदि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव उनके पास हैं तो वे अपने से संबंधित प्रेक्षक के समक्ष रखें न कि स्वयं कोई कदम उठाएं, प्रेक्षकों ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के प्रतिनिधि चुनाव के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। प्रेक्षक श्री इंगटी ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।
बैठक के दौरान अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों, उठाई गई शंकाओं का समाधानकारक उत्तर प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिया गया। बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के द्वारा आय और व्यय के आंकड़े दिनांक 04 नवंबर,08 नवंबर और 14 नवंबर को स्वयं या उनके इलेक्शन एजेंट के द्वारा आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा ईवीएम के रेंडमाइजेशन,मतदान दिवस के दिन मॉक पॉल,स्ट्रॉन्ग रूम में संग्रहण और गणना हेतु कंट्रोल यूनिट के निर्गमन के समय अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति के संबंध में जानकारी दी गई।प्रत्याशियों के do’s और donts के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
शांति व्यवस्था बनाए रखें-
बैठक में श्री इंगटी ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी अपना सहयोग दें तथा ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ें। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी को किसी से कोई शिकायत है तो वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से अपनी शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि किसी प्रकार की शिकायत पर स्वयं ही कोई कार्यवाही न करें न ऐसा कोई कदम उठाएं जिससे शांति व्यवस्था बाधित होती हो।