छत्तीसगढ़

सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

बलौदाबाजार,4 नवंम्बर 2023/विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जिले में नियुक्त कसडोल विधानसभा क्षेत्र-44 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजेन्द्र भारूड़ एवं बलौदाबाजार-45 एवं भाटापारा-46 विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. अनीश शेखर की उपस्थिति में आज मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में दोनो सामान्य प्रेक्षकों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 के 402 मतदान केंद्रों एवं बलौदाबाजार-45 के 196 एवं भाटापारा-46 विधानसभा क्षेत्र के 282 मतदान केंद्रों के लिए मतदलों का निर्वाचन आयोग के पीपीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया। जिसके तहत कसडोल के लिए बैलेट यूनिट 888, सीयू 482, वीवीपीएटी 522, बलौदाबाजार के बैलेट यूनिट 367, सीयू 367, वीवीपीएटी 397, भाटापारा के लिए बैलेट यूनिट 622, सीयू 338, वीवीपीएटी 366 का रेंडमाइजेशन कर अलॉट करने की प्रक्रिया की गई। रेंडमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत सीईआ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर बी सी एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे सहित सभी आर ओ,अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *