मुंगेली, नवम्बर 2023// अचानकमार टाइगर रिजर्व के 19 नेटवर्क शैडो एरिया में निर्वाचन के दिन मतदान केंद्र से निर्वाचन संबंधी सूचना के लिए स्टेटिक सेट लगाए जायेंगे। इस सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने शैडो नेटवर्क क्षेत्र के मतदान केंद्रों से सूचना की त्वरित पहुँच सुनिश्चित करने सम्बन्धित अधिकारियो और कर्मचारियों को सक्रियता से कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए निर्विघ्न, सुगम एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि अचानकमार क्षेत्र के नेटवर्क शैडो क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए 13 स्टेटिक सेट स्थापित किए जायेंगे। यहाँ से वाकी-टाकी के माध्यम से त्वरित सूचना पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, रिटर्निंग आफिसर मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, रिटर्निंग आफिसर लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।