निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु किया जा रहा रेंडमाइजेशन
अम्बिकापुर, नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षकों की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री रूपवंत सिंह, विधानसभा सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री पी कोटेश्वर राव, विधानसभा लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बीसी सतीशा तथा विधानसभा लुण्ड्रा और अम्बिकापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री विजय बहादुर वर्मा, विधानसभा सीतापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री मंजूनाथ ए.एन. एवं पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री अमित बरदार की मौजूदगी में राजनैतिक दलों के समक्ष तीन बार रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, नगरनिगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने बताया कि मतदान केन्द्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का उपयोग करने से पहले पारदर्शिता के लिए विभिन्न चरणों में मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत इवीएम आबंटन की प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों और आपत्तियों की आशंका को खत्म किया जाता है। ईएमएस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर उपलब्ध सभी ईवीएम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चाच मशीनों को स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया गया, वहीं द्वितीय रेंडमाइजेशन में मशीनों को विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन हेतु आबंटित किया गया है। रेंडमाइज की गई मशीनों को विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा। जिले में कुल बीयू 2018, सीयू 1179 और वीवीपैट 1386 हैं जिनमें से जनसामान्य को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए 70 बीयू यूनिट, 70 सीयू यूनिट, 70 वीवीपेट यूनिट का उपयोग किया गया था, जो अलग कर दिया गया है। इस तरह कुल 1948 बीयू यूनिट, 1109 सीयू यूनिट, 1316 वीवीपैट यूनिट रेंडमाइजेशन के लिए उपलब्ध हैं।
जिले में विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या 781 है, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा अंतर्गत 254 मतदान केन्द्र है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 304 एवं वीवीपैट यूनिट 330 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 282 है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 338 एवं वीवीपैट यूनिट 366 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 245 है, जिनमें बीयू 588, सीयू 294 एवं वीवीपैट यूनिट 318 है।
मतदान दलों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भी हुई पूर्ण-
ईवीएम रेंडमाइजेशन के पश्चात प्रेक्षकों की उपस्थिति में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों और माइक्रो ऑब्जर्वर का भी द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई।