कवर्धा, नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण में 07 नवम्बर को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और 72 कवर्धा के 804 मतदान केन्द्रों के लिए 06 नवम्बर को कृषि उपज मंडी बिलासपुर रोड़ कवर्धा से सुबह 07 बजे समाग्री वितरण किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने सभी मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 01, 02, 03 को निर्धारित समय में उपस्थित होकर सामाग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए है।
भारत निर्वाचन अयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कबीरधाम जिले में मतदान 07 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 8 बजे से शुरू होगा। जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 411 मतदान केन्द्र के लिए गठित 411 मतदान दल को समाग्री का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के 393 मतदान केन्द्र के लिए गठित 393 मतदान दल को सामाग्री वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कवर्धा विधानसभा के लिए (25 प्रतिशत) 103 मतदान दल और पंडरिया विधानसभा के लिए (25 प्रतिशत) 99 मतदान दल रिजर्व रखा गया है। जिले में 24 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया है। इसमें दोनों विधानसभा क्षेत्र में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। खास बात यह है कि इन सभी 20 मतदान केन्द्र में पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1,2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे। इसी प्रकार इन दोंनो विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त 05-05 मतदान केन्द्र मॉडल मतदान केन्द्र होंगे।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अभ्यर्थी एवं नोटा 01 कुल 15 है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के 393 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए 473 बैलेट यूनिट, 474 कंट्रोल यूनिट तथा 513 व्हीव्हीपैट को सुरक्षित रखा गया है। कंट्रोल यूनिट 80, बैलेट यूनिट 81 और 120 व्हीव्हीपैट रिर्जव रखा गया गया है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 411 हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 16 अभ्यर्थी एवं नोटा 01 कुल 17 के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए 02-02 बैलेट यूनिट उपयोग किया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों के लिए बैलेट यूनिट 990, कंट्रोल यूनिट 497 और व्हीव्हीपैट 540 सुरक्षित रखा गया है। बैलेट यूनिट 168, कंट्रोल यूनिट 86 और 129 व्हीव्हीपैट रिर्जव के लिए चयन किया गया है।