छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महाराष्ट्र सीमा बॉर्डर के गढ़चिरौली के कलेक्टर व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्वाचन को लेकर बनाई रणनीति.

मोहला, नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला कलेक्टर मोहला श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली के कलेक्टर श्री संजय मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक चर्चा कर विशेष रणनीति तैयार की। उल्लेखनीय है कि, गत दिवस सेंट्रल जनरल आब्जर्वर श्री धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर श्री राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ श्री साकेत कुमार सिंह ने महाराष्ट्र सीमा से लगे कलेक्टर, एसपी से बैठक कर आवश्यक समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपेक्ष्य में आज यह बैठक की गई।
बैठक में कलेक्टर एस जयवर्धन ने गढ़चिरौली के कलेक्टर श्री संजय मीणा को बताया कि पिछले दिनों भारत निर्वाचन आयोग से आये ऑब्ज़र्वर एवं राज्य निर्वाचन आयोग के सीईओ के निर्देशानुसार सीमावर्ती जिला गढ़चिरौली में नक्सल गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं नक्सल गतिविधियों पर लगाम लाने प्लानिंग के तहत कार्य करने के निर्देश दियें गयें है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीमावर्ती जिले से आने वाले सभी प्रकार की वाहनों की जांच करने में अपेक्षित सहयोग करें। जिससे जिले में शांतिपूर्ण रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जा सके। इसी प्रकार सीमावर्ती जिले में हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते असंभावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित ना हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करने में सहयोग किया करें। बैठक में विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सहयोग करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सल मोमेंट पर पैनी नजऱ रख रहे हैं। सीमा पर लगातार वाहन जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *