-जनरल ऑब्जर्वर एवं कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया
मोहला 06 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी आंशिक में आज 7 नवंबर को निर्वाचन कार्य होगा। इसके लिए आज शासकीय नवीन लाल श्याम शाह महाविद्यालय में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने मतदान दलों को वितरित कियें जा रहे सामग्री का मुआयना किया। इस दौरान जनरल ऑब्जर्वर ने मतदान दलों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र में निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने सेक्टर ऑफिसर से तत्काल संपर्क करें। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने मतदान दलों से कहा कि सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी मतदान दलों को बहुत ही गंभीरता पूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दियें हैं। कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। उल्लेखनीय है कि, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत 237 मतदान केंद्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी के अंतर्गत जिले में 69 मतदान केंद्र स्थापित कियें गयें हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 01, मतदान दल क्रमांक 02, एवं मतदान दल क्रमांक 03 नियुक्त कियें गयें हैं। साथ ही सुरक्षा कर्मी नियुक्त किया गया है। सभी मतदान दलों को मतदान केंद्र में उपयोग में आने वाले सामग्री वितरण किया गया है। सामग्री प्राप्ती के उपरांत मतदान दल द्वारा अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रूट अनुसार रवाना हुयें। सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लीये हैं।