कल होने वाली मतदान सहित स्थैतिक निगरानी टीम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर 06 नवम्बर 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी जान त्लांग्टिनखुमा (आईएएस) ने आज भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम का सघन दौरा किया। भैरमगढ़ ब्लाक के आदर्श मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए सभी आदर्श मतदान केन्द्रों की जानकारी ली आवश्यक तैयारियां जल्द सुनिश्चित करने को कहा। वहीं नेलसनार, बांगापाल चेक पोस्ट पर उपस्थित स्थैतिक निगरानी दल को वाहनों की सघन जांच कर पंजियों का संधारण करने एवं रिमार्क लिखने को कहा।
भोपालपटनम ब्लाक के अंतिम क्षेत्र तारलागुड़ा चेक पोस्ट में तेलंगाना से आने वाली एवं तिमेड़ चके पोस्ट में महाराष्ट्र से आने वाली सभी वाहनों का सघनतापूर्वक जांच करने, विडियोग्राफी करने सहित सभी प्रकार वैध दस्तावेज एवं सामानो की पुष्टि होने पर वाहनों को रवाना करने को कहा। संदिग्ध वस्तुएं जो निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान को प्रभावित कर सके ऐसी सभी प्रकार के सामानों सहित वाहनों को जब्ती कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओ फारेस्ट श्री देवेन्द्र कुमार गोड़ सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने बांगापाल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया
संगवारी मतदान केन्द्र कन्या प्राथमिक शाला भैरमगढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
बीजापुर 06 नवम्बर 2023- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री रतिरंजन देबनाथ (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक श्री मनेन्दर (आईडीएएस) ने भैरमगढ़ ब्लाक के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर कल होने वाली मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें संगवारी मतदान केन्द्र कन्या प्राथमिक शाला भैरमगढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नेलसनार, बांगापाल चेकपोस्ट पहुंचकर स्थैतिक दल के कार्यवाही की जानकारी लेते हुए सभी वाहनों का सघन जांच करने, आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त होने पर नियमानुसार जब्ती कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (वन) श्री प्रकाश नेताम सहित पुलिस एवं राजस्व अधिकारीगण मौजूद थे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 की सभी तैयारियां पूर्ण
सभी मतदान दलों के अधिकारी मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने केन्द्रों के लिए हुए रवाना
03 नवंबर से मतदान सामग्री वितरण का कार्य हुआ था शुरू बीजापुर 06 नवम्बर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए 245 मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। 03 नवंबर से मतदान सामग्री वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी सुदूर क्षेत्रों को पहले ही मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा चुका है। आज तक सभी 245 मतदान केन्द्रों के अधिकारी मतदान सामग्री प्राप्त कर रवाना हो चुके है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर में कुल 1,69211 मतदाता हैं जो कल सुबह 07 बजे से 03 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभा
ऐंगे। जिलों में कुल 10 संगवारी मतदान केन्द्रों में नारीशक्ति के सहयोग से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इसी तरह दिव्यांगजन और युवा मतदान केन्द्र 1-1 है जहां केवल दिव्यांगजन और युवा मतदान अधिकारी मतदान कार्य सम्पन्न कराऐंगे। वहीं इस बार 05 आदर्श मतदान केन्द्र भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे जहां विभिन्न कलाकृति, संस्कृति से सुसज्जित स्वागत द्वार एवं चुनई डुवाल (शुभंकर) भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
आदर्श मतदान केंद्र और शुभंकर चुनई डुवाल बना आकर्षण का केंद्र
चुनई तिहार 2023 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शुभंकर ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान हेतु की अपील बीजापुर 06 नवंबर 2023- शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने जिले में चुनई डुवाल शुभंकर ने जिले के मतदातों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की । जिले में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें से एक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में बीजापुर परिक्षेत्र की झलक देखने को मिल रही है।
बांस कला और पेड़ के पत्तों से बने स्वागत द्वार आकर्षण का केंद्र है। वहीं जंगली जानवर के मनमोहक झांकी मतदाताओं को काफी पसंद आयेंगे। सेल्फी जोन, बच्चों के खेलने के लिए स्थान भी तैयार किए गए है।
चुनाव पर्यवेक्षकों सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित ने निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।