मतदान दलों के साथ बैठकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं प्रशिक्षण लेकर किया उत्साहवर्धन, सफलतापूर्वक मतदान कराने हेतु सभी को दी शुभकामनाएं
अम्बिकापुर, नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु गुरुवार को कार्मेल स्कूल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने स्वयं मतदान दलों के साथ बैठकर प्रशिक्षण लेकर मतदान दलों का उत्साहवर्धन किया, उन्होंने सफलतापूर्वक मतदान कराने हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सभी तथ्यों को अच्छे से समझें, किसी भी प्रकार की शंका होने पर उसे अवश्य पूछ लें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को सभी दलों के प्रत्येक सदस्यों से ईवीएम एवं वीवीपैट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स एवं सेक्टर अधिकारियों के द्वारा कुल 1143 मतदान अधिकारियों को मतदान के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंड्सआन ट्रेनिंग, मॉक पोल की प्रक्रिया, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी का प्रोटोकॉल, मतदान कक्ष में बैठक व्यवस्था, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा फॉर्म 17, पोस्टल बैलट डाक मत पत्र, मतदान से संबंधित विविध प्रपत्रों को भरे जाने, ईवीएम मशीन की सीआरसी आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। कलेक्टर श्री कुंदन ने प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के मतदान दलों द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से किए जा रहे मतदान का निरीक्षण भी किया।