कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के मतदाताओं से शत-प्रतिशत भागीदारी की अपील की
मुंगेली, नवंबर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है, अतः मतदाता निर्भीक होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से प्रयोग करें। कलेक्टर श्री देव ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के मतदाताओं को शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदातागण अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है तथा मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नवंबर को मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लोरमी विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र में नेटवर्क संबंधी समस्या को देखते हुए रनर्स के साथ ही संचार हेतु स्टैटिक सेट व वाकीटाकी की सुविधा की गई है। मतदान दिवस के दिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान लगातार गश्त करेंगे। जिले के 659 मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जो निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।