छत्तीसगढ़

निर्वाचन के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित किया गया एकीकृत कन्ट्रोल रुम

अम्बिकापुर, नवम्बर 2023/ वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के 393 मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी सीधे निगरानी
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आज 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिले के 6,51,353 मतदाता कुल 781 मतदान केंद्रों में मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कर दी गई। सुरक्षा बल शांतिपूर्ण, सुरक्षित मतदान कराने हेतु पूरी तरह तैयार है।
निर्वाचन के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार की सतत निगरानी में पॉलिटेक्निक कॉलेज में कंट्रोल रूम तैयार करवाया गया है। कन्ट्रोल रूम में निर्वाचन से सम्बंधित पल-पल की खबर रखी जाएगी तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर निराकरण किया जाएगा। मतदान केंद्रों में निगरानी के साथ ही विधानसभावार मतदान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु यहां अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मतदान दिवस पर सेक्टर आफिसर्स से उनके प्रभार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का मॉकपोल, मतदान प्रारम्भ होने एवं प्रत्येक 02-02 घण्टे के अंतराल में मतदान के प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जाएगी। कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों पर भी निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि जिले के कुल 393 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग की गई है, वेब कास्टिंग हेतु चयनित मतदान केन्द्रों में 41 क्रिटिकल तथा 352 नॉन क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। वेब कास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा मतदान प्रक्रिया पर निगरानी की जाएगी। वहीं कन्ट्रोल रूम में मीडिया कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से निर्वाचन संबंधी खबरों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही यहां कम्युनिकेशन कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *