छत्तीसगढ़

विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में 68 आदर्श,35 संगवारी सहित युवा एवं दिव्यांगों के लिए 4-4 मतदान केन्द्र निर्धारित

बलौदाबाजार, नवम्बर 2023/ जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी की जा रही है। जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र कुल 1009 मतदान केन्द्र है। इसके अतिरिक्त बिलाईगढ़ विधानसभा से संबंधित भी मतदान केन्द्र शामिल है। इन 1009 मतदान केन्द्रों में 68 आदर्श, 35 संगवारी सहित युवा एवं दिव्यांगों के लिए 4-4 मतदान केंद्र बनाए गए है। खास बात यह है कि इन सभी 35 संगवारी मतदान केन्द्रों में पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे। उक्त 35 मतदान केन्द्रों में बिलाईगढ़ 5, कसडोल 10, बलौदाबाजार 10 एवं भाटापारा केे 10 मतदान केन्द्र शामिल है।
जिसमें बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र-43 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-1 बलौदा पूर्व माध्यमिक शाला भवन जुनाडीह, 21-शास. प्राथमिक शाला गिधौरी, 16-शास. हाई स्कूल टुण्डरा, 17-शास. कन्या प्राथमिक शाला टुण्डरा, 4-शास. प्राथमिक शाला भवन हसुवा शामिल है। इसी तरह कसडोल विधानसभा क्षेत्र-44 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-23-शास. प्राथमिक शाला भवन बिटकुली, 25-पनगांव शास. प्राथमिक शाला भवन बम्हनपुरी, 138-अति.कक्ष मिनीमाता शा.कन्या पू.मा.शा. कसडोल, 139-डा.कन्हैयालाल शर्मा शा.आ.प्रा.शा. कसडोल, 152-स्वामी आत्मा.इ.मि.स्कूल लवन, 221-अति. प्रा.शा.भवन अमेरा, 260-पू.मा.कन्या शाला पलारी, 263-स्वामी आत्मा.उ.इ.मि.स्कूल पलारी, 308-पूर्व माध्यमिक शाला भवन कुसमी, 331-शास. प्राथमिक शाला भवन घोटिया शामिल है। इसी प्रकार बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र-45 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 56- शास. प्राथमिक शाला भवन कोकड़ी, 57-शास. प्राथमिक शाला भवन परसाभदेर, 70-शा.प्रा.शा.भवन रवान, 112-शास. पूर्व माध्यमिक शाला भवन लटुवा, 116-नवीन प्रा.शा.भवन बलौदाबाजार,119-उ.मा.शा. भवन चक्रपाणी बलौदाबाजार, 121-सेठ रघुनाथ प्रसाद केसरवानी बेसिक शा.भवन बलौदाबाजार, 131-पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी क.उ.मा.शा. भवन बलौदाबाजार, 134-शास.प्रा.शा. गांधी चौक बलौदाबाजार, 139-शास. प्राथमिक शाला भवन सकरी शामिल है। इसी प्रकार भाटापारा विधानसभा क्षेत्र-46 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 29-स्वामी आत्मा.इ.मि.स्कूल सिमगा, 36- कन्या पू.मा.शा. टिहूपारा सिमगा, 101-शास. पूर्व माध्यमिक शाला भवन तरेंगा, 104-शास. प्राथमिक शाला भवन सेमरिया, 147-नगरपालिका कार्यालय भवन भाटापारा, 154-नगर भवन भाटापारा, 162-नगरपालिका कन्या उ.मा.शा.भवन भाटापारा, 171-न्यू हिन्दी प्रा.शा.भवन औरेठी, 199-शास. प्राथमिक शाला भवन धौराभाठा, 206-शास. प्राथमिक शाला भवन खपराडीह शामिल है।

इसी प्रकार इन चारों विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी- कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार युवा मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी ड्यूटी पर तैनात होंगे। जिसमें दिव्यांग कर्मियों द्वारा मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ-43 से मतदान केन्द्र क्रमांक़-14 बालक प्राथमिक शाला टुण्डरा, कसडोल-44 से मतदान केन्द्र क्रमांक-154 स्वामी आत्मा. इ.मि.हा.से. स्कूल लवन, बलौदाबाजार-45 से मतदान केन्द्र क्रमांक-129 शा.उ.मा.शा. भवन चक्रपाणी बलौदाबाजार, भाटापारा-46 से मतदान केन्द्र क्रमांक-189 कन्या प्रा.शा.भवन भाटापारा शामिल है।

इसी प्रकार युवा मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक बिलाईगढ़-43 से मतदान केन्द्र क्रमांक 24 शा.प्रा. शाला पुलेनी, कसडोल-44 से मतदान केन्द्र क्रमांक-258 पलारी स्वामी आत्मा.इ.मि.हा.से.स्कूल लवन, बलौदाबाजार-45 से मतदान केन्द्र क्रमांक132 प.लक्ष्मी प्रसाद तिवारी क.उ.मा.शा.भवन बलौदाबाजार, भाटापारा-46 से मतदान केन्द्र क्रमांक 33 शास. बा.उ.मा.शा. भवन सिमगा शामिल है।

इसके साथ ही चारों विधानसभा क्षेत्र के 68 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। जिसमें बिलाईगढ़ 7, कसडोल 24, बलौदाबाजार 17, भाटापारा 20 मतदान केन्द्र शामिल है।जिसमें बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र-43 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-1 बलौदा पूर्व माध्यमिक शाला भवन जुनाडीह, 4-शास. प्राथमिक शाला भवन हसुवा, 14-बालक प्राथमिक शाला टुण्डरा, 16-शास. हाई स्कूल टुण्डरा, 17-शास. कन्या प्राथमिक शाला टुण्डरा, 21-शास. प्राथमिक शाला गिधौरी, 24-शा.प्रा. शाला पुलेनी शामिल है। इसी प्रकार कसडोल विधानसभा क्षेत्र-44 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 23-शास. प्राथमिक शाला भवन बिटकुली, 25-पनगांव शास. प्राथमिक शाला भवन बम्हनपुरी, 30-पूर्व मा.शाला भवन डोटोपार, 97-शा. प्रा. शाला मोहतरा, 99-शा. प्रा. शाला कोट, 129-प्रा. शा. भवन कोसमसरा, 138-अति.कक्ष मिनीमाता शा.कन्या पू.मा.शा. कसडोल, 139-डा.कन्हैयालाल शर्मा शा.आ.प्रा.शा. कसडोल, 142-प्रा. शा. भवन पुराना खर्वे, 152-स्वामी आत्मा.इ.मि.स्कूल लवन, 154-स्वामी आत्मा. इ.मि.हा.से. स्कूल लवन, 178-पू. मा.शा. भवन लच्छनपुर, 192-अतिरिक्त कक्ष शा.पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी, 193-अतिरिक्त कक्ष शा.पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी, 205-प्रा शा. भवन कुम्हारी, 221-अति. प्रा.शा.भवन अमेरा, 258-पलारी स्वामी आत्मा.इ.मि.हा.से.स्कूल लवन, 260- पू.मा.कन्या शाला पलारी, 263-स्वामी आत्मा.उ.इ.मि.स्कूल पलारी, 266-प्राशा भवन लकड़िया, 279-प्राशा भवन चुचरुगंपुर, 308-पूर्व माध्यमिक शाला भवन कुसमी, 331-शास. प्राथमिक शाला भवन घोटिया, 332-प्रा. शा भवन जंगलोर शामिल है। इसी प्रकार बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र-45 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 2-प्रा शाला भवन लावर,56- शास. प्राथमिक शाला भवन कोकड़ी,57-शास. प्राथमिक शाला भवन परसाभदेर,62-प्राथ शाला भवन खैरताल,70-शा.प्रा.शा.भवन रवान,99-प्रा शाला भवन रसेडा,112- शास. पूर्व माध्यमिक शाला भवन लटुवा,116-नवीन प्रा.शा.भवन बलौदाबाजार,119-उ.मा.शा. भवन चक्रपाणी बलौदाबाजार,121-सेठ रघुनाथ प्रसाद केसरवानी बेसिक शा.भवन बलौदाबाजार,129-शा.उ.मा.शा. भवन चक्रपाणी बलौदाबाजार,131-पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी क.उ.मा.शा. भवन बलौदाबाजार, 132-प.लक्ष्मी प्रसाद तिवारी क.उ.मा.शा. भवन बलौदाबाजार, 134-शास.प्रा.शा. गांधी चौक बलौदाबाजार, 139- शास. प्राथमिक शाला भवन सकरी, 160-प्रा शा. भवन सकरी, 173-उ मा शा भवन हथबंद शामिल है। इसी प्रकार भाटापारा विधानसभा क्षेत्र-46 के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 29-स्वामी आत्मा.इ.मि.स्कूल सिमगा, 33-शास. बा.उ.मा.शा. भवन सिमगा, 36-कन्या पू.मा.शा. टिहूपारा सिमगा, 45-प्रा शाला भवन पौसरी, 49-पूर्व मा शाला भवन कामता, 82-प्रा शाला भवन संजारी नवागांव, 101-शास. पूर्व माध्यमिक शाला भवन तरेंगा, 104-शास. प्राथमिक शाला भवन सेमरिया, 125-प्रा.शा. भवन कोनी, 147-नगरपालिका कार्यालय भवन भाटापारा, 154-नगर भवन भाटापारा, 162-नगरपालिका कन्या उ.मा.शा.भवन भाटापारा, 171-न्यू हिन्दी प्रा.शा.भवन औरेठी, 189-कन्या प्रा.शा.भवन भाटापारा, 196-प्रा. शाला भवन ढाबाडीह, 199-शास. प्राथमिक शाला भवन धौराभाठा, 203-प्रा शाला भवन खोखली, 206-शास. प्राथमिक शाला भवन खपराडीह, 221-प्रा शाला भवन भोथीडीह, 241-नया प्रा शाला भवन बिटकुली शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *