अम्बिकापुर, नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में बुधवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में मतदान दलों का तृतीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 17 नवम्बर को मतदान किया जाएगा। मतदान दिवस पर नियुक्त मतदान अधिकारियों का तृतीय रेंडोमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक श्री रूपवंत सिंह, विधानसभा सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक श्री पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बीसी सतीशा, पुलिस प्रेक्षक श्री अमित बरदार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 786 मतदान केंद्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु 254, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु के 282, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर हेतु कुल 245 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 भटगांव के अंतर्गत जिले के कुल 06 मतदान केंद्र शामिल है। इन मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 1, मतदान दल क्रमांक 2 एवं मतदान दल क्रमांक 3 के द्वारा 17 नवंबर को मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए मतदान दलों का तृतीय रेंडोमाइजेशन किया गया, जिसमें मतदान दलों को मतदान केंद्र अलॉट किया गया। 16 नवम्बर को मतदान दलों को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री वितरित की जाएगी, जिसके साथ ही मतदान दलों को मतदान केंद्र की जानकारी देकर उन्हें मतदान कार्य हेतु रवाना किया जाएगा।