छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों एवं गैस एजेंसियों के संचालकों की ली बैठक

निर्वाचन कार्य हेतु स्टॉक आरक्षित रखने सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

अम्बिकापुर, नवंबर 2023/
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने शनिवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में पेट्रोल पंप संचालकों एवं गैस एजेंसियों के संचालकों की बैठक ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन ने कहा आगामी 17 नवम्बर को जिले में विधानसभा निर्वाचन होना है, विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु पर्याप्त मात्रा में ईंधन की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु पेट्रोल-डीजल ईंधन के अतिरिक्त खपत को देखते हुए प्रत्येक पम्पों को नियमानुसार प्रतिदिन 2 हजार लीटर का स्टॉक आरक्षित रखना होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनों को निर्वाचन शाखा से जारी पर्चियों के माध्यम से पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराया जाए, इसमें किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि वास्तविक ग्राहकों को ही पेट्रोल डीजल प्रदान किया जाए तथा वास्तविक भुगतान करने वालों के ही नाम से बिल जारी किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों को कहा कि प्रत्याशी द्वारा ईंधन से सम्बंधित व्यय की जानकारी भी व्यय शाखा में दी जानी है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाए जाने पर सम्बन्धित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी गैस एजेंसियों के संचालको को कहा कि निर्वाचन के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं अन्य जिलों के सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने हेतु भी स्टॉक सुरक्षित रखें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल सिन्हा, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री डी एस उइके, सम्बन्धित अधिकारी सहित जिले के समस्त पेट्रोल पम्पों के संचालक एवं गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *