गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2023/ समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के साथ ही अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव, आशीष पांडे और मंडी सचिव श्री ध्रुवकुमार कैवर्त के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से भंडारित एवं स्टाफ से अधिक धान की जप्ती की कार्रवाई की गई । खाद्य निरीक्षक ने बताया कि आज जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी देवरगांव गौरेला में स्टॉक से अधिक 655 बोरी (मात्रा 295 क्विंटल) धान पाए जाने पर जप्त किया गया। इसी तरह बुधवार को अजय गुप्ता ट्रेडर्स पुरानी बस्ती पेण्ड्रा में आकस्मिक निरीक्षण करने पर 60 बोरी धान (मात्रा 24 क्विंटल) अवैध भंडारण पाए जाने पर जप्त किया गया। दोनों प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।