छत्तीसगढ़

डाक मत पत्र के माध्यम से 747 कर्मचारियों ने किया मतदान

मोहला, नवंबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों एवं अनुपस्थिति श्रेणी अर्थात 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों एवं दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को सुविधा केंद्रो एवं मोबाइल पोलिंग टीम द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया है। विधानसभा मोहला मानपुर के अंतर्गत कुल 741 कर्मचारी एवं 06 अनुपस्थिति श्रेणी के नागरिकों ने मतदान किया है। उल्लेखनीय है कि सुविधा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा में 31 अक्टूबर को 539 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया है। इसी प्रकार 1 नवंबर को मोबाइल मतदान दल द्वारा अनुपस्थित श्रेणी के 06 नागरिकों से मतदान कराया गया है। इसी प्रकार 2 नवंबर को सुविधा केंद्र जिला महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय में 135 कर्मचारियों द्वारा मतदान किया गया है। इसी प्रकार 3 नवंबर को सुविधा केंद्र जिला महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय में 55 एवं 6 नवंबर को जिला महिला बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में 12 कर्मचारियों के द्वारा मतदान किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि कुल 1500 डाक मत पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें 747 मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से किया गया है। शेष डाक मतपत्र को बंद पैकेट में 6 नवंबर को जिला कोषालय, पुलिस थाना में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया है। डाक मतपत्र से हुए मत पत्रों को उसी दिन पुलिस थाना स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *