कलेक्टर एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, विभिन्न प्रवेश गेटों और मतगणना हॉल में व्यवस्था हेतु दिए जरूरी दिशा निर्देश
अम्बिकापुर, नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को आगामी तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, अधिकारियों कर्मचारियों, अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं , मीडिया प्रतिनिधियों हेतु विभिन्न प्रवेश गेटों, मतगणना स्थल पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, आवश्यक बैरिकेडिंग, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रियल ड्यूटी और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना हॉल में रिटर्निंग अधिकारियों, मतगणना में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों हेतु समुचित सुविधाएं, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाओं, प्रत्येक राउंडवार परिणामों की घोषणा आदि बिंदुओं पर चर्चा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
बैठक के बाद कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, अंबिकापुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना हॉल में मतगणना की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित किए जाने के संबंध में तैयार की जा रही अधोसंरचना का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों, मतगणना कर्मियों और अभ्यर्थियों व उनके गणन अभिकर्ताओं के मतगणना कक्ष में बैठने की व्यवस्था देखी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रेक्षक कक्ष, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी आरओ और एआरओ मतगणना के दौरान सतर्कता, सावधानी और धैर्यपूर्वक काम करें। मतगणना की संवेदनशीलता को देखते हुए हर प्वाइंट पर मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, नगरनिगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।