रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक किया गया है पूर्णतः प्रतिबंधित
बीजापुर 01 दिसम्बर 2023- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के आदेश के अनुपालन में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी अस्पताल, न्यायालय, शिक्षण संस्थानों व धार्मिक संस्थानों के 100 मीटर परिधि के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को शांत परिक्षेत्र घोषित किया है। जारी आदेश के तहत परिवेशीय ध्वनि पैमाने की सीमा पृथक-पृथक क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसके तहत औद्योगिक क्षेत्र या परिक्षेत्र के लिए दिन के समय 75 डीबी(ए) एलईक्यू और रात के समय 70 डीबी(ए) एलईक्यू, वाणिज्यिक क्षेत्र या परिक्षेत्र के लिए दिन के समय 65 डीबी(ए) एलईक्यू और रात के समय 55 डीबी(ए) एलईक्यू, आवासीय क्षेत्र या परिक्षेत्र के लिए दिन के समय 55 डीबी(ए) एलईक्यू और रात के समय 45 डीबी(ए) एलईक्यू और शांति परिक्षेत्र के लिए दिन के समय 50 डीबी(ए) एलईक्यू और रात के समय 40 डीबी (ए) एलईक्यू निर्धारित की गई है। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आदेशानुसार शांति परिक्षेत्र जैसे अस्पताल, न्यायालय, शिक्षण संस्थाएं व धार्मिक संस्थाएं आदि के कम से कम 100 मीटर दूरी तक पटाखे न फोड़े जाए। इसी प्रकार इनसे 100 मीटर की दूरी तक प्रेशर हॉर्न या म्यूजिकल हॉर्न या अन्य किसी भी प्रकार के साउंड एम्प्लीफायर का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन अधिनियम की धारा 15 के अधीन दण्डनीय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।
सीजीपीएससी 2023 की तैयारी के लिए बीजापुर कैरियर अकादमी में 60 दिवसीय क्रैश कोर्स
बीजापुर 01 दिसम्बर 2023- जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग संस्थान में आगामी 11 फरवरी 2024 को होने वाले राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के लिए 60 दिवसीय क्रैश कोर्स एवं राज्य स्तरीय टेस्ट सीरीज 7 दिसम्बर से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें चयनित अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन एवं मेंटरशिप कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा ।
क्रैश कोर्स में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 6 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को बीजापुर कैरियर एकेडमी, सेंट्रल लाइब्रेरी के पास जैतालूर रोड बीजापुर में आयोजित किया जाएगा। उत्सुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9399702155, 9723196563
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विद्यालयों में संपन्न हुआ विविध आयोजन
बीजापुर 01 दिसम्बर 2023- विश्व एड्स दिवस के मौके पर शासकीय उच्चतर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम शाला बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी और सिविल सर्जन जिला अस्पताल बीजापुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास कुमार गवेल, डीपीएम श्री संदीप ताम्रकार, भरत साहू डीपीसी पीरामल, प्राचार्य श्री प्रभाकर राजा शर्मा, प्रमोद पटेल
STI counselor, कमलू ताती, लाकेश देशमुख, ओनेश दुर्गम, गोपीनाथ पत्रा, जुबेर आलम एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।