धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
धान खरीदी केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश
जगदलपुर 01 दिसम्बर 2023/ खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के तहत धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.द्वारा जिले के सभी 79 धान खरीदी केन्द्रो हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, धान खरीदी केंद्र के द्वारा जारी किये जाने वाले टोकन में लघु एवं सीमांत कृषकों के लिये 70रू30 के अनुपात का पालन सुनिश्चित कराने, उपार्जित धान की किस्मवार एवं बारदाने के प्रकार के अनुसार स्टेकिंग कराने, धान खरीदी केंद्रों में नये एवं पुराने बारदानों का व्यवस्थित रूप से भंडारण कराने,उपार्जित धान की सुरक्षा हेतु कैप कव्हर से ढंककर रखने,धान के तौल हेतु धान खरीदी केंद्रों पर हमालों की पर्याप्त की व्यवस्था करने सहित समस्त दस्तावेजों का विधिवत संधारण और निर्धारित गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।उपरोक्तानुसार नियुक्त नोडल अधिकारी उन्हें आबंटित धान उपार्जन केंद्रो का सतत् निरीक्षण करते हुये धान उपार्जन केंद्रों में कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये साप्ताहिक निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
धान खरीदी केन्द्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों में जगदलपुर ब्लॉक के जगदलपुर एवं सरगीपाल धान उपार्जन केन्द्र हेतु महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती धनलक्ष्मी वैद्य, कुरनंदी एवं बाबूसेमरा के लिए जिला पंजीयक श्रीमती सत्या कश्यप, पल्ली हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति श्रीमती अनुराधा शर्मा, माड़पाल एवं बिरसागुड़ा के लिए कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल श्री सीके ठाकुर,गरावंडकला हेतु रोजगार अधिकारी सुश्री श्वेता वर्मा, नगरनार एवं करनपुर के लिए उपसंचालक समाजकल्याण श्रीमती सुंचिता लकड़ा, बम्हनी हेतु शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम श्रीमती रोमा राव, नानगुर एवं हाटपदमुर के लिए सहायक संचालक हाथकरघा श्री अनिल सोम,पुसपाल एवं बड़ेमुरमा हेतु सहायक अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी सुश्री वीणा वासनीकर तथा जमावाड़ा धान खरीदी केन्द्र के लिए सीईओ जनपद पंचायत जगदलपुर श्री अमित भाटिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह बस्तर ब्लॉक के बस्तर एवं भानपुरी धान खरीदी केन्द्र हेतु सीईओ जनपद पंचायत बस्तर श्री भानुप्रताप चुरेन्द्र, लामकेर एवं नदीसागर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, मांदलापाल एवं मुण्डागांव हेतु जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अनिल सहारे, घोटिया एवं मधोता के लिए सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा डॉ देवेन्द्र नेताम, रेटावंड हेतु जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री गोविंद कुमार, बालेंगा एवं खोरखोसा के लिए कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी श्री नवीन पोयाम, सोनारपाल, देवड़ा एवं सिवनी हेतु उपसंचालक कृषि श्री राजीव श्रीवास्तव, कोलचुर एवं चोकर के लिए उपसंचालक रेशमपालन श्री जयपाल बरिहा, चपका के लिए कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग जगदलपुर श्री राजेश गुरु और केशरपाल एवं सालेमेटा हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संभाग-2 श्री धनुष नेताम को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बकावंड ब्लॉक के बकावंड धान खरीदी केन्द्र के लिए सीईओ जनपद पंचायत बकावंड श्री एसएस मंडावी, नलपावंड हेतु श्रम अधिकारी श्री आरके बिचपुरिया,सरगीपाल एवं कोसमी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अरुण पाण्डे, राजनगर एवं छोटेदेवड़ा हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डीपी देवांगन, कचनार एवं मूली हेतु सहायक संचालक नगर निवेश श्री शोभित एक्का, बजावंड,टलनार एवं उलनार के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री राजेन्द्र ध्रुव, मालगांव एवं करीतगांव हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी, करपावंड एवं मंगनार के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, जैतगिरी हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संभाग-1 श्री एके सिंह, सोनपुर हेतु सहायक परिवहन अधिकारी श्री ऋषभ नायडू, जैबेल एवं छिंदगांव के लिए जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री अखिलेश मिश्रा, गारेंगा एवं मोहलई हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जगदीश कुमार और कोलावल के लिए कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण जगदलपुर श्रीमती प्रज्ञानन्द को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तोकापाल ब्लॉक के करंजी धान खरीदी केन्द्र के लिए कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी श्री पीके अग्रवानी, सिरिसगुड़ा एवं छापरभानपुरी हेतु कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री आरके रिछारिया, एर्राकोट एवं तोकापाल के लिए सीईओ जनपद पंचायत तोकापाल श्री बीरेन्द्र बहादुर, बड़ेमारेंगा हेतु कार्यपालन अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी श्री अजय टेम्भूरने तथा रायकोट धान खरीदी केन्द्र के लिए सहायक अभियंता क्रेडा श्री जीआर नाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बास्तानार ब्लॉक के बास्तानार धान खरीदी केन्द्र हेतु सीईओ जनपद पंचायत बास्तानार श्री राजीव नाग और कोड़ेनार के लिए उपसंचालक मत्स्यपालन श्री मोहन राणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दरभा ब्लॉक के दरभा धान खरीदी केन्द्र के लिए सीईओ जनपद पंचायत दरभा श्री सुब्रत प्रधान, कोलेंग हेतु कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इकाई श्री राहुल चंद्राकर, डिलमिली के लिए सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री राजेन्द्र डेकाटे और नेगानार हेतु जिला आबकारी अधिकारी श्री आरएस नागेश को जिम्मेदारी दी गई है। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के लोहण्डीगुड़ा एवं बड़ांजी धान खरीदी केन्द्र के लिए सीईओ जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा श्री गौतम गहीर, अलनार एवं तारागांव हेतु उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, मारडूम एवं एरपुण्ड के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री एसए रजा, बिंता हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री बीएस बुनकर तथा ककनार धान खरीदी केन्द्र के लिए खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम सिंह राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है