इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित बीड़ी, गुटखा ले जाना रहेगा प्रतिबंधित
बलौदाबाजार, दिसम्बर 2023/ 03 दिसंम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान पासधारी अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना हाल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए एक -एक एनालॉग कैलकुलेटर प्रदाय किये जायेंगे। इस सम्बंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा मतगणना हाल में साथ ले जाए जाने वाले और नही ले जाए जाने वाले सामग्रियो की चेक लिस्ट भी संलग्न की गई है।
प्रतिबंधित सामग्री- मोबाइल फ़ोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी,सिगरेट, गुटखा मतगणना हाल के भीतर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
इन सामग्रियो को साथ ले जा सकेंगे – कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग- 1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये गए ईवीएम व वीवीपैट की सूची, प्लास्टिक पेन या पेंसिल को पासधारी अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना हाल के भीतर साथ ले जा सकेंगे।