छत्तीसगढ़

*सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वरस  को दिया गया प्रशिक्षण*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 दिसंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मरवाही के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु साहा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में त्रुटि रहित मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक गुरुकुल विद्यालय पेंड्रारोड में स्थापित मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। गणना हेतु 14 टेबल, डाक मतपत्रों की गणना हेतु 2 टेबल एवं ईटीबीपीएस प्री काउंटिंग के लिए एक पृथक टेबल लगाया गया है। डाक मतपत्रों की गणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद ईवीएम की गणना 8.30 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होने कहा कि मतगणना का कार्य संवेदनशील होता है। इसलिए त्रुटिरहित मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझने और पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने के निर्देश दिए। 

                प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री वीके वर्मा और श्री अम्बूज मिश्रा ने प्रस्तुतीकरण के जरिए मतगणना की तकनीकी प्रक्रिया को विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर ने डाक मतपत्रों के माध्यम से प्राप्त वोटो की गणना के बारे में भी बारीकी से जानकारी दी। उन्होने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी। उन्होंने प्रशिक्षण में एड्रेस टैग खोलने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रक्रिया संबंधी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी । इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित बेक, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित मतगणना कार्य से संबंद्ध सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *