*ओटीपी के माध्यम से आवेदन के सत्यापन हेतु आधार से लिंक मोबाइल नंबर की प्रविष्टि अनिवार्य*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 दिसंबर 2023/जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय, आईटीआई महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचिज जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। ओटीपी के माध्यम से आवेदन के सत्यापन हेतु आधार से लिंक मोबाइल नंबर की प्रविष्टि अनिवार्य है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा नवीन-नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 दिसंबर से 20 जनवरी और सेक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 15 दिसंबर से 24 जनवरी 2023 की तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथि की पश्चात ऑनलाइन पोर्टल बंद हो जाएगा। इन संस्थाओं के प्रचार्यो-संस्था प्रमुखों को भी निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने संस्था के विद्यार्थियों से कार्यवाही पूर्ण करावाएं, यदि विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। इसलिए सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखें की उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाना है। विद्यार्थी आधार नंबर पर पंजीकृत मोबाइल नंबर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें।