राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी ने टीम भावना से जवाबदारीपूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण निर्वाचन संपर्क कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।
संबंधित खबरें
नाम-निर्देशन प्रक्रिया से मतदान समाप्ति तक प्रशिक्षण में दी गई सभी जानकारियां
जांजगीर-चांपा, अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये नाम निर्देशन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने निर्वाचन संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराया।प्रशिक्षण […]
विधानसभा अध्यक्ष डाँ. महंत 14 फरवरी को जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे
जांजगीर-चापा फरवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 14 फरवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ महंत के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे नगर पंचायत सारागांव से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे […]