प्रधानमंत्री आवास से लेकर अधोसंरचना विकास के कार्यों को समय पर करने के निर्देश
ग्रामीणों को रोजगार देने मांग अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए-सीईओ जिला पंचायत
कवर्धा, 06 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 संपन्न होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे निर्माण कार्यो ने गति पकड़ ली है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लेकर अधोसंरचना विकास के कार्यों को समय पर पूरा करने विभाग के मैदानी कर्मचारी लगातार फील्ड का निरीक्षण कर रहे हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेग्रीगेशन शेड निर्माण, महात्मा गांधी नरेगा योजना के विभिन्न कार्यों के साथ अन्य विकास कार्य हो रहे हैं, जिसे समय पर पूरा करने लगातार प्रयास किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के विभिन्न हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत कर दिया गया है। आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि भी जारी किया गया है। ऐसे हितग्राही जिनका आवास निर्माण हो रहा है, उन्हें दूसरे एवं तीसरी किस्त की राशि दी जा रही है। आवास निर्माण के हितग्राहियों को मैदानी कर्मचारी आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन देकर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सेग्रीगेशन शेड निर्माण का कार्य हो रहा है। इन कार्यों को ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इसी तरह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के विभिन्न कार्य प्रारंभ किया जा रहे हैं, जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सके। सभी जनपद पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यों की आवश्यकता अनुसार निर्माण कार्य स्वीकृत करने प्रस्ताव जिला पंचायत में प्रस्तुत किया जाए। जिससे कि ग्रामीणों की मांग पर अधिक से अधिक कार्य प्रारम्भ कर ग्रामीणों को रोजगार दिया जा सके।