छत्तीसगढ़

-कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

मोहला 08 दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के 185 ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी विभाग के नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दिन उपस्थित रहकर योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बनाये गये निर्देशों की जानकारी देकर अधिकारियों को योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने निर्देशित किया।

        उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जायेगा। इसका मूल उद्देश्य सभी विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक ग्राम, नगर वासियों तक पहुंचाना है। योजना के संबंध वास्तविक स्थिति प्राप्त करना है। योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रचार प्रसार और जागरूकता फैलाना है। नागरिकों से ली गई व्यक्तिगत कहानियां अनुभव को साझा करने हेतु उनसे से बातचीत किया जाना है। यात्रा के दौरान ही विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों जो योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गये हैैैं। उनका तत्काल पंजीयन कर उन्हें लाभ पहुंचाना है।

-योजना के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा

       योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी का गठन, ग्राम पंचायतवार स्तरीय कमेटी का गठन, नगरी निकाय कमेटी का गठन किया जाएगा।

-नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी, नगरी निकाय नोडल अधिकारी, पोर्टल में एंट्री हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

-कार्ययोजना
जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तथा विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 6 जीपीएस से सुसज्जित मोबाइल वैन प्राप्त होगी जो कि प्रत्येक ब्लॉक के लिए 2-2 उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत वार्ड 15 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत में मोबाइल वैन पहुंचेगी। इसके लिए प्रत्येक दिवस के लिए 2 ग्राम पंचायत का प्लान तैयार का रूट चार्ट तैयार किया गया है। यात्रा दिवस के दिन ग्राम, नगर वासियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक होगी। इसके लिए 3 से 4 दिवस पूर्व से ही ग्राम पंचायत कोटवार के माध्यम से पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाएगा। सभी विभाग सुनिश्चित करेंगे कि वह शासन की जनकल्याणकारी योजना का पंपलेट, ब्रोशर, बुकलेट्स, फ्लेक्स के माध्यम से यात्रा दिवस को प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रदर्शित हुआ वितरित करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में की गई गतिविधियों हेतु पोर्टल एप विकसित किया जा रहा है। जिसमें प्रति दिवस की गई गतिविधियों की एंट्री की जाएगी। मेरी कहानी मेरी जुबानी थीम के आधार पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से सफलता की कहानी की तैयारी विभाग द्वारा किया जाएगा। धरती कहे पुकार के थीम के आधार पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य आदि के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। यात्रा दिवस के दिन ग्राम में विभिन्न विभागों का शिविर लगाया जाएगा।

-यात्रा के पूर्व की तैयारी
ग्राम स्तरीय समिति द्वारा उत्सव का आयोजन तथा स्वागत हेतु कार्य योजना तैयार किया जाएगा। यात्रा का प्रचार प्रसार, कृषि सहकारी समिति, स्व सहायता समूह के साथ बैठक, स्कूल के प्राचार्य, आशा वर्कर, हितग्राहियों का चिन्हांकन, सफलता की कहानी के हितग्राहियों का चिन्हकन, संस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कलाकारों का चिन्हांकन किया जाएगा।

-यात्रा दिवस की गतिविधियां
मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड संदेश, आरंभिक फिल्म, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रसारण, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, हितग्राहियों द्वारा योजना के संबंध में अनुभव शेयर करना, ग्राम पंचायत स्तर पर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। जन स्वास्थ्य कैंप, टीवी स्क्रीनिंग, सिकल सेल, एनीमिया स्क्रीनिंग, केसीसी पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पेंशन, स्व सहायता समूह का गठन, वित्तीय सहायता, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का पंजीयन, विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन, ड्रोन डेमोंसट्रेशन, सॉइल हेल्थ कार्ड डेमोंसट्रेशन आदि गतिविधियां किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भू अभिलेख का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन, 100 प्रतिशत ओ.डी.एफ.प्लस होने पर शत प्रतिशत 100 प्रतिशत जल जीवन मिशन के कव्हर्ड होने पर, शत प्रतिशत बैंक में खाता खोला जायेगा।
-यात्रा पश्चात किए जाने वाले कार्य
उसी दिन आयोजित गतिविधियों को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की मुख्य भूमिका होगी। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार, भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहकारिता विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य, खेल एवं युवा कल्याण, अग्रणी बैंक प्रबंधक, महिला बाल विकास, जिला जनसंपर्क, जिला सूचना अधिकारी, आदिम जाति कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, संस्कृति, कौशल उन्नयन, श्रम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, समाज कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, तहसीलदार मोहला सुश्री संध्या नामदेव, तहसीलदार अं.चौकी श्री दिनेश साहु समेत जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *