छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) तहत कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यम स्थापित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अम्बिकापुर, दिसम्बर 2023/ महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के विकास एवं मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के वित्तिय, तकनिकी एवं कारोबार सहायता हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अम्बिकापुर (सरगुजा) में आवेदन पत्र आमंत्रीत किया जा रहा है। योजना के तहत नवीन सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने एवं पूर्व स्थापित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को विस्तार करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत प्रत्येक उद्योग हेतु सभी वर्गा में 35 प्रतिशत अनुदान (छूट) का प्रावधान है। योजनांतर्गत लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिए। शेष बैंक से ऋण के रूप में मिलेगा। आवेदक योजना के तहत ऑनलाईन माध्यम से पीएम एफएमई की वेब पोर्टल ूूण्चउिउमण्उवचिपण्हवअण्पदध् पर जाकर आवेदन कर सकते है या योजना के तहत क्षेत्र स्तरीय सहायता के लिए नियोजन जिला रिसोर्स पर्सन (डी.आर.पी.) श्री संतोष सिंह मो.नं. 9826442950 एवं श्री धर्मेद्र कुमार गुप्ता मो. नं. 6264006545 से संपर्क कर आवेदन हेतु सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही योजना के तहत विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,अम्बिकापुर में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *