छत्तीसगढ़

नगर निगमायुक्त ने आकाशवाणी चौक स्थित पौनी पसारी का किया निरीक्षण, सब्जी और फल विक्रेताओं को किया गया शिफ्ट

विक्रेताओं से बात कर शहरी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग की अपील

अम्बिकापुर, दिसम्बर 2023/ अम्बिकापुरः कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर और नगर निगमायुक्त श्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व में शहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को निगमायुक्त ने एसडीएम अम्बिकापुर के साथ आकाशवाणी चौक स्थित पौनी पसारी का निरीक्षण किया। चौक पर सड़क किनारे लगने वाले सब्जी और फल के दुकानों की वज़ह से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसको दिखते हुए निगमायुक्त ने मौके निरीक्षण कर फल और सब्जी विक्रेताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आकाशवाणी चौक के पास में पौनी पसारी में दुकानें बनी हैं। यहां पर प्रशासन के प्रयास से विक्रेताओं को समझाइश देकर फल और सब्जी विक्रेताओं को पौनी पसारी मार्केट के अंदर में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं की मांग पर पौनी पसारी में फ्लोरिंग और लाइट लगाई जायेगी। साथ ही आसपास के एरिया को सफाई रखने के लिए सफाई की टीम निर्देश दिए गए हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पौनी पसारी में एंट्री के लिए एक तरफ के सड़क की ओर से रास्ता दिया जाए जिस पर नगर निगम द्वारा प्लान तैयार कर रहा है। निगमायुक्त ने सभी सब्जी विक्रेताओं से पौनी पसारी के अंदर से दुकान संचालन को कहा है।
नगर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि जो भी लोग फल या सब्जी लेते हैं तो वह अंदर पौनी पसारी मार्केट के अंदर खरीदें, आप के सहयोग से ट्रैफिक जाम और अन्य दुर्घटना को रोका जा सकता है।  उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग से भी बात की गई है कि इस क्षेत्र में, जो गांधी चौक से आकाशवाणी चौक की एरिया में बस रूकती है, उन सभी को चौक में ना रोककर सभी बसों को पौनी पसारी के आगे रोका जाए। शहरी व्यवस्था को सुधारने फुटपाथ में लगे सभी ठेलो को भी हटाया जाएगा और उन सभी को व्यवस्थित किया जाएगा ताकि यातायात अच्छे से बना रहे। वहीं उन्होंने सभी सब्जी और फल विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि पौनी पसारी में निर्धारित स्थल पर दुकान लगाएं, आदेश का पालन नहीं करने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *