प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में विकसित भारत @ 2047 आइडियास (Ideas) पहल का शुभारंभ किया और वर्चुअल संबोधन दिया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण छत्तीसगढ़ राजभवन मंे आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन, फैकल्टी मेम्बर्स्, प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231211-WA0095.jpg)
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231211-WA0098-1024x682.jpg)