कवर्धा, 11 दिसंबर 2023। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवश्यक मार्गदर्शन देने एवं प्रकरण तैयार करने के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में 14 दिसंबर 2023 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे हितग्राही जो ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित करना चाहते है, वे जागरूकता शिविर में भाग ले सकते है। शिविर में उक्त योजना अंतर्गत नवीन प्रकरण तैयार करने तथा शासन द्वारा दी जाने वाली अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री डी.एल पुसाम ने बताया कि पीएमएफएमई योजना के तहत् गुड़ निर्माण, हालर मिल, मिनी राईस मिल, कोदो मिल, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पोहा मिल, बेसन निर्माण, नमकीन मिक्चर निर्माण, पापड़ निर्माण, बेकरी, टमाटर सॉस, चिप्स, पापड़ी, रेवड़ी, ब्रेड, मिठाई, गुपचुप, लड्डू, रेडी टू ईट निर्माण जैसे सभी तरह के खाने की वस्तुएं बनाने वाले उद्यमी इस योजना का लाभ ले सकते है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत् उद्योग श्रेणी के तहत विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे फर्नीचर निर्माण, स्टील फेब्रीकेशन, एल्यूमिनियम फेब्रीकेशन, पशु आहार निर्माण, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, पापड़ निर्माण, हालर एवं आटा चक्की, कृषि उपकरण निर्माण, फेंसिंग पोल निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सेवा श्रेणी के तहत् च्वाईस सेंटर, फोटो कापी, टेन्ट हाउस, टेलरिंग, मोटर सायकल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग, सेलून, ब्यूटी पार्लर, च्वाईस सेंटर आदि व्यवसाय श्रेणी के तहत् किराना दुकान, कृषि केंद्र, मेडीकल स्टोर, फुटवेयर, कपड़ा दुकान, स्टेशनरी, मनिहारी आदि के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।