छत्तीसगढ़

एसडीएम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

सुकमा, 14 दिसंबर 2023/ जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल सकें इसके लिए कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देश पर सुकमा एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम ने बड़ेसेट्टी पहुंचकर उप स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहे निर्माणधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया और कार्य की गुदवत्ता देखी। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ली। उन्होंने केंद्र प्रभारी से नवजात शिशु और गर्भवती माताओं की जानकारी लेकर समय समय पर टीकाकरण करने को कहा और शासन के स्वास्थय संबंधित योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ेसेट्टी में 50 सीटर नवीन आश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा बड़ेसेट्टी में स्वीकृत 100 सीटर आश्रम के लिए ग्रामीणों से चर्चा कर जगह का भी चिन्हांकन किया गया।
इस दौरान तहसीलदार सुकमा श्री अजय मोडियम, नायब तहसीलदार श्री अनिल ध्रुव, एसडीओपी श्री परमेश्वर तिलकेश्वर, टीआई श्री सुनील कुमार सिंग उपस्थित थे।

नई चेतना जेंडर अभियान 2.0 के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला

सुकमा, 14 दिसम्बर 2023/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सुकमा के द्वारा गुरुवार को डीपीआरसी भवन में नई चेतना जेंडर अभियान 2.0 लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, महिलाओं  का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न ( निवारण, प्रतिषेध ओर प्रतितोष अधिनियम 2013 ) के संबंध में  जानकारी दी गई। सखी सेन्टर के केंद्र प्रशासक व काउन्सलर के द्वारा केन्द्र में दी जाने वाली  सुविधाओं के बारे में बताया गया। तदुपरांत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोगी संस्था ट्रिफ (टीआरआईएफ) के एसोसिएट प्रैक्टिशनर परिधि व साथी के द्वारा जेंडर को लेकर जागरूकता एवं लैंगिक भेदभाव, असमानता, और जेंडर आधारित हिंसा को दूर करने में शिक्षा का योगदान के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन ने बताया कि यह अभियान खंड स्तर, संकुल स्तर ग्राम संगठन स्तर व स्व- सहायता समूह तक चलाया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से बिहान के केडर, पीआरपी, सीएलएफ, ट्रिफ संस्था के सद्स्य सखी वन स्टाप सेंटर से केन्द्र प्रशासक, कौंसलर तथा बिहान से विकास खंड परियोजना प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत दुरस्थ गांवो में जांच जारी सुकमा, 14 दिसंबर 2023/ मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान 9 वां चरण के अंतर्गत जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए गांव गांव जाकर मलेरिया जांच की जा रही हैं। इसी क्रम में अतिसंवेदनशील दुर्गम सेक्टर मानकपाल, पोरदेम, गुफड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मलेरीया जांच की जा रही है। जिले के समस्त ग्रामीण एवं सुदूर अंचल क्षेत्रों में लोगों का शत प्रतिशत मलेरिया जाँच एवं तत्काल उपचार के साथ ही मलेरिया के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिले मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 325 सर्वे दल का गठन किया गया है। यह सर्वे दल जिले के सभी ग्राम स्तर के प्रत्येक घर घर जाकर मलेरिया टेस्ट कर रही है। वहीं मलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों को मौके पर दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। भियान में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों को पूर्ण रूप से दवाई का सेवन कराया जाए एवं उसके पश्चात इसकी स्लाइड बनाकर यह भी जांच किया जाए कि उसकी स्थिति किस प्रकार की है। इस दौरान राज्य से आईईसी श्री दिनेश चंद्रा , जिला टीसीआई श्री राहुल, जिला सलाहकार ,पीएचसी की संयुक्त टीम, मितानिन मलेरिया जांच का निरीक्षण किया गया। इस दौरान फ़ॉलोउप केस की जांच की गयी। साथ ही घरों में लार्वा जांच, ट्रीटमेंट कार्ड की जांच की गयी।
इस अवसर पर ग्रामीणों को मच्छरदानी उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा मलेरिया संबधित रिपोर्ट के बारे में बताया गया, ट्रीटमेंट पूर्ण होने पर दुबारा मरीज की जांच हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराने हेतु जागरुक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिलेंके दुर्गम मार्गाे से होते हुए , लोगों को स्वास्थय चिकित्सा उपलब्ध करा रहे है। साथ ही लोगों को जांच कर, स्वास्थ्य सम्बन्धित परामर्श भी दे रहे है। उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय और अंदरुनी क्षेत्रों के गांवों में मलेरिया जाँच एवं उन्मूलन जागरूक अभियान नियमित रूप से संचालित की जा रही है।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी चौंपियन को दिया गया प्रशिक्षण

सुकमा, 14 सितंबर 2023/ जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी चौंपियन को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश सांडिया के मार्गदर्शन में टीबी स्वस्थ्य विभाग और पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त तत्वधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमे क्षय रोग को मात दे चुके मरीज अब टीबी चौंपियन बनकर लोगो को टीबी के प्रति  जागरूक करेगे। जिला अस्पताल सभा कक्ष मे 28 टीबी चौंपियन को पिरामल स्वास्थ्य से डॉ.फैजल रजा खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे टीबी चौंपियन को गाइडलाइन के अनुसार पीपीटी एवं विडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। टीबी बिमारी से ठीक हुए मरीजो मे से शिक्षित व कुशल मरीजो को चिन्हित कर उन्हे टीबी चौंपियन की उपाधि दी गई। प्रशिक्षण मे डब्ल्यूएचओ से राज्य सलाहकार मनीष मसीह जिला क्षय विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश रॉय पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश सोलंकी पीपीएमडीटी समन्वयक जय नारायण सिंह पीपीएम समन्वयक नवीन पाठक एसटीएलएस संतोष चौहान, सरफराज खान प्रशांत खलखो व सभी एस टी एस उपस्थित  थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुकमा 14 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन एवम् जिला पंचायत सीईओ श्री डीएन कश्यप के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा राष्ट्रव्यापी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में एक दिवस जिले में नियुक्त विभागीय नोडल अधिकारी, हेल्थ विभाग, पटवारी, पंचायत सचिव एवं कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारीगण एवम् कर्मचारिगण का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडियम एवम् श्री बलवंत मार्काे एपीओ जिला पंचायत सुकमा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जनजागरुकता हेतु जागरूकता वाहन नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा। जिसमें शासन की समस्त योजनाओं एवं उससे लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा किया जाएगा। इसी प्रकार ”मेरी कहानी मेरी जुबानी” के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ के बारे में उनके अनुभव बताने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से लाभार्थियों की पहचान कर और ऑनलाइन पोर्टल में जानकारी दर्ज किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं-केसीसी, पीएम किसान योजना, जैविक खेती मिशन, स्वायॅल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, योजनाओं की सफलता की कहानी तैयार करने के लिए निर्देशानुसार कार्य करने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को उनके कार्याे के संबंध में विस्तृत रूप से निर्देशित किया गया।

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

सुकमा, 14 दिसंबर 2023/ जिला मुख्यालय सीएचएमओ कार्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों ब्लॉक के आरएमए, सीएचओ, एसएन, एमपीडब्लू को तनाव प्रबंधन व आत्महत्या गेटकीपर ट्रेनिंग साइकोलॉजिस्ट नित्या देवांगन व साइकाइट्रिक सोशल वर्कर रीना मंडावी व कम्युनिटी नर्स योगेश सिन्हा के द्वारा दिया गया। साथ ही मानसिक बीमारी व उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर और टेली मानस सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रधान अध्यापक एवम् संकुल समन्वयक निलंबित करने के दिए निर्देश

ड्यूटी में कोताही बरतने पर होगी कार्यवाही- कलेक्टर सुकमा, 14 दिसम्बर 2023/ स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय सभागार सुकमा में कलेक्टर श्री हरिस एस. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य एजेण्डा जाति व निवास प्रमाणपत्र  प्रगति, आनलाइन स्कूल मानिटरिंग, इजीएल एंव शाला त्यागी अप्रवेशी, एफएलएन,बालवाड़ी, बालिका शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा गुणवत्ता,10वी 12वीं पाठ्यक्रम पूर्णता एंव राष्ट्रीय आविष्कार अभियान स्कूलवार, संकुलवार विकासखंडवार विस्तार से समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान विकासखंड सुकमा के प्राथमिक शाला रामपुरम की प्रधान अध्यापक श्रीमती गीता साहू एवम् संकुल समन्वयक श्री सुरेंद्र प्रताप राज को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पर कार्यवाही नहीं करने को लेकर कलेक्टर ने बीईओ सुकमा पर नाराजगी जताते हुए, कोताही बरतने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में समीक्षा के दौरान संकुल समन्वयकों  द्वारा निरीक्षण में कोताही बरती जा रही है, उन्हे एक सप्ताह का समय दिया गया, प्रति सप्ताह जिला शिक्षा अधिकारी संकुल समन्वयकों के निरीक्षण रिपोर्ट जांच कराने के निर्देश दिए। शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं कराने वाली बात पर चंद्रशेखर सोरी एबीईओ छिंदगढ़, देवांगन बीइओ सुकमा, प्रफुल्ल डेनियल एबीइओ सुकमा पर नाराजगी जताई। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए अपने काम के प्रति लापरवाह शिक्षक, संकुल समन्वयक पर तत्काल कार्यवाही की जाए। बैठक में श्री नितिन दंडसेना जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा, श्री एसएस चौहान जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, सभी विकासखंड से आये विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, प्राचार्य, खंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल स्त्रोत समन्वयक सहित विभागीय अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *