छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए विभिन्न विभागों के कार्य-दायित्वों का किया गया निर्धारण

कोरबा, दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों व उत्तरदायित्वों का निर्धारण किया गया है। जिसमें पंचायत सचिव ग्राम पंचायत की बैठक की आवश्यक व्यवस्था एवं समन्वय करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा माता एवं किशोरी के संबंध में मेरी कहानी मेरी जुबानी सफलता की कहानी तैयार करेंगे। इसी प्रकार मितानिन के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना, स्वास्थ्य शिविर टी.बी. स्क्रीनिंग, सिकलसेल एनीमिया तथा हितग्राहियों की सफलता की कहानी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी समूह सखी द्वारा स्व सहायता समूह के सदस्यों के विषय में धरती कहे पुकार के व सफलता की कहानी, कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा प्रगतिशील एवं महिला किसान, प्रधानमंत्री किसान योजना, जैविक कृषि, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, हितग्राहियों की सफलता की कहानी, रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा मजदूर एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सफलता की कहानी, सहकारी समिति सचिव द्वारा हितग्राहियों की सफलता की कहानी, पशु चिकित्सा सहायक, मत्स्य निरीक्षक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के हितग्राहियों की सफलता की कहानी तैयार की जाएगी। साथ ही पटवारी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत कार्यों का संपादन किया जाएगा एवं प्रधान पाठक द्वारा छात्रों और अभिभावकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *