-सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिये गये विस्तृत दिशा निर्देश
मोहला 15 दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के संबंध में जिलाधिकारी की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य एवं अभिनव पहल है कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के अंतर्गत योजनाओं का लाभ लेने से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभागों में संचालित योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए बनाये गए गाईडलाइन की जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया। उल्लेखनीय है की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर से किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर रुट चार्ट तैयार कर लिया गया है। जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई है।
आज 16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत गोटाटोला में, जनपद पंचायत मानपुर के मानपुर में, एवं जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बिहरी कला एवं बागनारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आधार कैंप, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर नागरिकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया जाएगा। यथासंभव प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को मूलक सामग्री का वितरण किया जाएगा।