छत्तीसगढ़

मोहला मानपुर चौकी जिले में रेडक्रास सोसायटी की जिला कार्यकारिणी समिति का गठन

मोहला 15 दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अनुशंसा से मोहला मानपुर चौकी जिले में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के निर्देश पर आज भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा द्वारा नये बनाए गए आजीवन सदस्यों में से कार्यकारिणी समिति का गठन कलेक्टर महोदय की अनुशंसा पर किया गया।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने बताया की रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा, स्वास्थ्य एवं मानवता के उद्देश्य को लेकर वार्ड स्तर पर काम कर रही है। आपदा के समय एवं कोविड कल में रेडक्रास के वेलेंटियार ने आगे बढ़कर काम किया है।
रेडक्रास के सचिव डाक्टर एस आर मांडवी सीएमएचओ ने बताया की रेडक्रास की जिला समिति बनने से रेडक्रास की सेवा, स्वास्थ्य गतिविधि को आगे बढ़ाया जा सकेगा। जानकारी विकास राठौड़ डीपीएम सह जिला संगठक रेडक्रास द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *