छत्तीसगढ़

जरूरतमंद परिवारों के हित में बड़ा निर्णय

राज्य में 18 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगी आवास निर्माण मंजूरी

जिला बीजापुर में भी 20 हजार से ज्यादा परिवार होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित पहली बैठक में लिया गया निर्णय
बीजापुर, दिसंबर 2023- बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस के माध्यम से जोड़े गये पात्र परिवारों को अब योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास देने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक अपना स्वयं का पक्का मकान हो जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम की जीवन व्यतीत कर सके परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सभी का सपना साकार नहीं हो पाता गरीब असहायों के सपनों को साकार करने के वास्ते छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शपथ ग्रहण के तुरन्त पश्चात नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख आवास देने का राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है जिसमें से योजनांतर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची में जिला बीजापुर अंतर्गत 10610 और आवास प्लस में 10188 परिवार इस फैसले से लाभान्वित होगे ।
यह सुनकर हितग्राहियों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई, कई हितग्राही जिनका नाम आवास प्लस में इन्द्राज था। शासन का यह निर्णय सुनकर आवास मिलने की उम्मीद जागी है। जिनमे से तमलापल्ली निवासी बुधराम कोड्‌डे, नरेन्द्र वासम और यालम रमेश खुश हो कर छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।
हितग्राही श्री वासम नरेन्द्र ने कहा की मेरा नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची में नहीं होने के कारण 2018 में आवास प्लस के माध्यम से मेरा नाम आवास पोर्टल में जोड़ा गया था परन्तु आवास प्लस के हितग्राहियों को आवास देने की प्रक्रिया शासन से प्रारंभ नहीं होने के कारण मैं निराश रहता था परन्तु जैसे ही मैने सुना की सभी को आवास मिलने की प्रक्रिया होने वाली है मेरे खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मैं खुश हूँ कि मुझे जल्दी आवास मिलने वाला है।

उपस्थित होकर अभिमत देने हेतु अंतिम अवसर
बीजापुर, दिसम्बर 2023- वाहन क्रमांक  CG18N-6872 (Agricultural Tractor) के वाहन स्वामी श्री सोनु राम पोड़ियाम पिता श्री टोकरा पोड़िया के नाम पता- ग्राम नैमेड़ गागरूपारा बीजापुर जिला- बीजापुर को सूचित किया गया है कि महिन्द्रा – महिन्द्रा फायनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेने उपरान्त मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 51 के अन्तर्गत एफआरसी पंजीयन प्राधिकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आपको कार्यालयीन पत्र क्रमांक/ 550/जि/पअ/ कर/शाखा/2023 दन्तेवाड़ा दिनांक 31 अक्टूबर 2023 एवं कार्यालयीन पत्र क्रमांक/ 556 जि/पअ/ कर/शाखा/ 2023 दन्तेवाड़ा दिनांक 16 नवम्बर 2023 के द्वारा दिनांक 28 नवम्बर 2023 को कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना अभिमत देने के संबध में पत्र प्रेषित किया गया था। परन्तु आपके द्वारा दूसरे पत्र को स्वीकार करने से इंकार कर दिया गया है।
अतः आपको अंतिम अवसर प्रदाय किया जाता है कि इस सूचना के प्रकाशन के सात दिवस के भीतर जिला परिवहन अधिकारी दंतेवाड़ा के समक्ष उपस्थित होकर अपना अभिमत देना सूनिश्चित करें। आपकी अनुपस्थिति को आपकी सहमति समझकर पंजीयन प्राधिकारी के द्वारा निर्णय पारित किया जा सकेगा।

संयुक्त संचालक ने शिक्षा में व्यापक सुधार लाने जिला एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों के बैठक कर विस्तृत समीक्षा की
बीजापुर, दिसंबर 2023- संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा बीजापुर जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्रोत समन्वयक, समस्त प्राचार्यो का बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में संयुक्त संचालक ने शिक्षा की गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, शाला अनुदान राशि का उपयोग पीएमएफएस से आहरण, सेवा पुस्तिका, दाखिल खारिज पंजी, केश बुक संधारण तथा अन्य शालेय पंजियों का संधारण, पाठ्यक्रम विभाजन अनुसार अध्यापन, शालाओं का निरीक्षण, छात्रवृत्ति योजना आवेदन स्थिति, शिक्षक डायरी संधारण, स्वामी आत्मानंद स्कूल में पदस्थापना एवं शैक्षणिक स्थिति एवं अन्य एजेंडे पर विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर बीआर बघेल ने प्राचार्यों से कहा शालेय गतिविधियों में किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। सभी ईमानदारी के साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने का प्रयत्न करें। इस बैठक में जेडी कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी, डीएमसी विजेंद्र राठौर, एपीसी जाकिर खान एवं श्रीनिवास एटला समस्त बीईओ बीआरसी प्राचार्य उपस्थित थे।

उप स्वास्थ केंद्र मददेड में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

बीजापुर, दिसंबर 2023- उप स्वास्थ केंद्र मददेड में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत पिरामल फाउंडेशन ने स्वास्थ्य

विभाग के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी फेलो प्राची के द्वारा मलेरिया से बचाव के उपायों पर जागरूक

किया गया। साथ ही कहा कि मलेरिया एवं मच्छर से बचने के लिए रात को मच्छरदानी का उपयोग करें

और सजगता बढ़ाने के लिए सामुदायिक सहयोग बढ़ावा दिया गया। साथ ही आर एच ओ सविता चिड़ियां और मितानिन दीदी द्वारा मलेरिया जांच कराने के लिए और दवाई लेने के लिए कहा गया। गर्भवती महिलाओ को सरपंच समय्या के द्वारा 20 मच्छरदानी का वितरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मलेरिया के खिलाफ सशक्त प्रयासों का हिस्सा बनता है, जिससे इस समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए ऐसे पहल का समर्थन करना नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद कर सकता है और जीवनशैली को प्रोत्साहित कर सकता है।
इस कार्यक्रम में मद्देड के सरपंच समय्या सड्रा, बिपिएम देवेंद्र नेताम, सुपरवाइजर व्येंकट राजू, उप स्वास्थ्य केंद्र के आर एच ओ सरिता चिडियम,  चीनू लाल मट्टी, एएनएम भोगेश्वरी, मितानिन ट्रेनर, 18 मितानिन, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर अरुण कुमार, गांधी फेलो प्राची और भूमिका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *