मुख्यमंत्री को कृषि के देवता भगवान श्री बलराम का छायाचित्र भेंटकर किसान हितैषी नीतियों के लिए व्यक्त किया आभार
रायपुर 16 दिसम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात की। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और क़ृषि के देवता श्री बलराम जी का छायाचित्र भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी नीतियों के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री श्री तुलाराम, प्रदेश महामंत्री श्री नवीन शेष, कोषाध्यक्ष श्री गजानंन दिग्रसकर, श्री दुर्गा पाल, श्री देवप्रसाद तिवारी, श्री माधो सिंग, श्री किशोर सिंग बघेल, श्री लक्ष्मण चंद्रा, श्री राजू सिंह, श्री लोकेंद्र बंछोर और श्री विष्णु वर्मा भी उपस्थित थे ।