उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता में हमे पूर्ण जनादेश दिया। राज्य में ऐतिहासिक जीत के बाद देश के प्रधामनंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ में श्री विष्णुदेव साय जी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। राज्य में श्री अरुण साव जी और मुझे उपमुख्यमंत्री की जिमेदारी दी गई है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह नई सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में जनता से किये गए सभी वायदा मोदी की गारेंटी को पूरा ईमादारी से पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार ने इन सभी गारेंटी को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने आज के ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन और ऐतिहासिक जीत के लिए कवर्धा के सभी जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
