छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण

कार्यक्रम में जनसामान्य को योजनाओं के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी

संयुक्त सचिव और कलेक्टर ने विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में स्टालों का किया निरीक्षण सुकमा, 20 दिसंबर 2023/ भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के वनांचल ग्रामों में पहुंचकर लोगों को निरंतर जागरूक कर लाभांवित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले के 06 ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के मध्य उत्साह दिखा।कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कोर्रा, रामपुरम, पुसपाल, चितलनार, आरगट्टा और मनिकोंटा में किया गया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सुकमा जिले के लिए केंद्र द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी, श्री ई श्रीनिवास संयुक्त सचिव, डीपीआईआईटी (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रचार वैन का स्वागत ग्रामीणों द्वारा उत्साह और आत्मीय व्यवहार और पारंपरिक गेड़ी नृत्य से स्वागत देखकर उनकी प्रशंसा की। संयुक्त सचिव श्रीनिवास ने कहा कि यहां की जनता की बढ़-चढ़कर भागीदारी ने सभी का उत्साह बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। आमतौर पर लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालय तक जाना पड़ता है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार स्वयं आपके द्वार तक पहुंची है तथा इस अवसर का लाभ अधिक से अधिक उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। जो भारत देश को विकसित देश बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करते हुए सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुंचाने की दिशा में यह कार्य प्रारंभ किया है। इसके तहत सभी पात्र हितग्राहियों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को विकसित बनाने तथा कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा जनसामान्य को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। जिसका संयुक्त सचिव श्री ई श्रीनिवास तथा कलेक्टर श्री हरिस.एस ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और यहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। यहां कृषि के साथ ही पशुपालन, केसीसी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवीन राशन कार्ड और राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन लिया गया।
इसके साथ ही मधुमेह, रक्तचाप, एनीमिया, टीबी, सिकलसेल, एनसीडी जांच आदि की जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में रेडी-टू-ईट से निर्मित विभिन्न पकवानों का प्रदर्शन किया गया था। पशुपालन विभाग के स्टॉल में पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पशुओं के उपचार के लिए औषधि वितरण किया गया।
इस अवसर पर यहां उपस्थित ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण की शपथ ली। इसके साथ ही श्यहां धरती कहे पुकार केश् नृत्य नाटिका के माध्यम से धरती को जैविक कृषि के माध्यम से उर्वरक बनाने का संदेश दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के  संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी ग्रामीणों से साझा की। इस अवसर पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही गांव के भू-अभिलेख के शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम ग्राम अरगट्टा में कृषकों को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा निरूशुल्क बी-1 वितरण किया गया। साथ ही अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और जिला पंचायत सीईओ  श्री डीएन कश्यप, डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल सहित अन्य आधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *