विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे ग्रामीणजन
जगदलपुर विकासखण्ड के पुसपाल में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि हुए सम्मिलित जगदलपुर, दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बंधित प्रचार वाहन मोदी की गारंटी की गाड़ी मंगलवार को जिले के वनांचल इलाके के हाट-बाजार एवं ग्राम पंचायतों में पहुंची तो ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। जगदलपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पुसपाल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. सहित सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही पंचायत पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। कलेक्टर ने कार्यक्रम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक के द्वारा स्टॉल का अवलोकन कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। इस मौके पर उपस्थित हजारों लोगों ने आईईसी एलईडी वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प सन्देश को तन्मयता से श्रवण किया। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।
पुसपाल में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विजय दयाराम ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराना है और इन योजनाओं से सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करना है। इस दिशा में अब तक योजनाओं से छूटे हुए पात्र जरूरतमन्द व्यक्तियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है। कलेक्टर ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ ही अन्य लोगों को योजनाओं की जानकारी देने कहा। वहीं योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को मेरी कहानी-मेरी जुबानी के अंतर्गत अपनी कहानी एवं अनुभव साझा करने कहा, जिससे अन्य पात्र लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरणा मिल सके। इस मौके पर कलेक्टर श्री विजय ने उपस्थित सभी लोगों को प्रधानमंत्री के मंशानुरूप वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प का शपथ दिलवाया। इस अवसर पर एसडीएम श्री भरत कौशिक तथा अन्य अधिकारी, पंचायत पदाधिकारी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आये ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीणों ने उत्साह से खिंचवाई सेल्फी
जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पुसपाल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आए ग्रामीण महिलाओं और ग्रामीणों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए उत्साह से सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान समीप में बाजार होने के चलते दैनिक उपयोगी सामग्री खरीदी करते फूलमती, कंवलबत्ती ग्रामीण महिलाओं तथा बुजुर्ग राजदेव एवं मिठूराम ने भी सेल्फी खिंचवाई।