रबी फसल के लिए 10 जनवरी से मिलेगा पानी जांजगीर चांपा, दिसम्बर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में रबी सिंचाई वर्ष 2024 का कार्यक्रम निर्धारण हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में रबी वर्ष 2024 के सिंचाई कार्यक्रम, रबी वर्ष 2024 लक्ष्य सिंचाई निर्धारण, रबी फसल हेतु आवश्यक खाद, बीज, कीटनाशक आदि जलाशयों में उपलब्धता जल भराव, फसल का लक्ष्य निर्धारण बैठक में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, जल संसाधन विभाग के जलाशय एवं अन्य रकबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने एवं कृषक प्रतिनिधियों के सुझावों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कृषि, मार्कफेड एवं बीज निगम के अधिकारियों को खाद, बीज एवं कीटनाशक की आवश्यकता का आंकलन कर आवश्यकता के अनुसार भंडारण करने तथा समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल संभाग जांजगीर ने बताया कि हसदेव बांगो जलाशय में कुल जल भराव क्षमता का 73.20 प्रतिशत है। बैठक में रबी सिंचाई वर्ष 2024 हेतु 10 जनवरी 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक कृषकों की मांग के अनुसार पानी प्रवाहित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों के लिए मनरेगा से कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्री संदीप तिवारी, श्री राजशेखर सिंह, श्री शिव तिवारी और कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक कृषि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
15 मई से तहसील कार्यालय जांजगीर के समस्त कार्यों का संचालन जिला अस्पताल के पास स्थित वैकल्पिक भवन में होगा
जांजगीर-चाम्पा, मई 2023/ 15 मई 2023 दिन सोमवार से तहसील कार्यालय जांजगीर के समस्त कार्यों का संचालन जिला अस्पताल के पास स्थित वैकल्पिक भवन में किया जायेगा। वर्तमान में संचालित पुराना तहसील भवन के स्थान पर नया तहसील भवन निर्माण करने हेतु शासन से स्वीकृति मिल चुका है। निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला […]
मुख्यमंत्री श्री बघेल पंडरी ऑक्सीजोन में करेंगे शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
रायपुर, अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को शाम के समय पंडरी ऑक्सीजोन में स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा ऑक्सीजोन के समीप पंडरी में शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। पंचधातु से निर्मित 400 कि.ग्रा. वजन इस प्रतिमा की […]