आकांक्षी विकासखंड के सूचकांकों के तहत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लाए तेजी
कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश
जगदलपुर, दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने समय सीमा की बैठक में कहा कि जनचौपाल, जन शिकायत के प्रकरणों को सभी विभाग के अधिकारी प्राथमिकता से निराकरण करें। कलेक्टर ने बस्तर जिले के आकांक्षी विकासखंड तोकापाल में संचालित कार्यों और आकांक्षी विकासखंड के सूचकांकों के तहत विभागों द्वारा की जा रही कार्यों की समीक्षा करते शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव और चावल जमा करने की स्थिति का भी समीक्षा किए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों के नोडल अधिकारियों से बारदाने की स्थिति, समितियों का बफर लिमिट का आंकलन कर धान का उठाव व डीओ कटने की भी संज्ञान लिए। साथ में उपार्जन केन्द्रवार समीक्षा करते हुए छोटे किसानों के धान को प्राथमिकता से खरीदी करवाने कहा।
कलेक्टर ने बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर सुशासन दिवस, सुशासन स्वच्छता सप्ताह आयोजन और तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित ई-केवायसी प्रकरणों निराकरण करने और किसान क्रेडिट कार्ड तैयार करने के कार्यों में आवश्यक तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा समय सीमा विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना की प्रगति, एनआरएलएम बैंक लिंकेज की स्थिति, बैंक सखी के द्वारा पैसा ट्रांजेक्शन, अर्बन पीएचसी में ओपीडी की स्थिति, विकासखंड वार उचित मूल्य की दुकानों में ई पॉश मशीन के माध्यम से ई केवायसी की प्रगति, जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री विजय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा। साथ ही शिविर में प्राप्त हो रहे आवेदनों का निराकरण हेतु नोडल अधिकारी के माध्यम से करवाने पर चर्चा की गई। बैठक में सूचना के अधिकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सी पी बघेल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।