विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में योजनाओं की जानकारी दें
कवर्धा, दिसम्बर 2023। भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कबीरधाम जिले में सभी जनपद पंचातयों के चिन्हांकित गांवो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने समय सीमा की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजनों और शिविरों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि यह केन्द्र तथा राज्य शासन की सर्व प्राथमिकता वाली आयोजन है। चिन्हांकित गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलतापूर्वक आयोजित करे। इन सभी शिविरों में भारत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दे। इसके साथ ही उन योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को सफलता की कहानियां भी बताएं, ताकि योजनाओं और योजनाओं के लाभ अन्य लोगों के कैसे मिल सके इसकी जानकारी हो सके। कलेक्टर ने कहा कि इन शिविरों में आसपास के गावोंं के लोगों और पात्र लोगों को भी आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन, जीवन सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ से जोड़ें। बैठक में बताया गया कि यह सभी बीमा योजना आमजनों के आर्थिक एवं समाजिक लाभ के लिए बनाए गए है, ताकि विपरित परिस्थियों में आमजनों को इस लाभ मिल सके। कलेक्टर ने इस संकल्प यात्रा में राजस्व विभाग का स्टॉल लगाने और राजस्व की काम-काम की जानकारी भी देने के लिए कहा है। अलग से स्टॉल लगाकर अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमाकंन, जैसे प्रकरणों का आवेदन लेने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत स्तर पर अनुविभगीय अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर नागरिकों को कम्यूटराईजेशन और डिजिटाईजेशन आफ रिकार्ड के महत्व और लाभों के संबंध में जागरूक किया जाए। साथ ही नक्शा, खसरा, बीवन का निःशुल्क वितरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बैठक में स्वीकृत सिंचाई परियोजनों के लंबित भूअर्जन प्रकरणों की जानकारी ली तथा जलसंसाधन विभाग को शीघ्रता से सभी प्रकरणों को निराकरण की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में हो रहे धान खरीदी की समीक्षा की तथा बेमौसम बारिश से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के 90 सेवा सहकारी के अंतर्गत 108 उर्पाजन केन्द्रो के माध्यम से बुधवार सुबह की स्थिति में 1 लाख 81 हजार 973मेटन की खरीदी हो चुकी है। जिसमें 1लाख 54 हजार 213 टन का डीओ जारी हो चुका है, जिसमें से 91हजार 500 मेंटन का कंस्टम मिलिंग के लिए उठाव हो चुका है। कलेक्टर ने धान खरीदी नोडल अधिकारियों को सभी उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान के परिवाहन एवं बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होने उर्पाजन केन्द्रों में धाव का उठाव की गति बढ़ाने और खरीदी की मात्रा भी बढ़ाने और स्टॉक क्षमता बनाने के निर्देश दिए है।
जिले के 1 लाख 16 हजार 118 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से अब तक मिला 348 करोड़ 35 लाख 40 हजार रूपए का भूगतान
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित ग्रामवार शिविरों में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि न्याय योजना की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में कृषि उपसंचालक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 52 हजार 253 किसान और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के 63 हजार 865 कुल 1लाख 16 हजार 118 किसान पात्र है। इन सभी किसानों को प्रत्येक वर्ष सालाना 6 हजार रूप्ए प्रदान किया जाता है। साल में तीन किस्त दो हजार रूपए सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है। अब तक 15 किस्तों में कुल 348 करोड़ 35 लाख 40 हजार रूपए प्रदान किया जा चुका है। अगला 16वां किस्त जनवरी 2024 में प्रदान किया जाएगा।